लाइव अपडेट
कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 4 से अधिक की मौत, कई झुलसे, रेक्स्यू ऑपरेशन जारी
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई. हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. 2 के शव बाहर निकाले गए हैं. आग लगने के बाद फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है. हादसे 10 गंभीर घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अभी फैक्ट्री में कई और लोगों के फंसने की आशंका जाहिर की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर लगभग 24 लोग काम कर रहे थे. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की मौत होना भी बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है. आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है. फिलहाल, कई थानों की पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
मैनपुरी में खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 4 की लोगों की मौत
मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 97 किमी पर सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर सीओ करहल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सभी की मौत हो चुकी थी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. जेब में मिले आधार कार्ड से मृतकों की पहचान जिसान पुत्र अब्दुल, आदिल निवासी रामनगर लाइन गार्डन रिच कोलकाता, अमन हसन पुत्र नौसाद के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाया.
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा
अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला. पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है. रितेश ने आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में रितेश के पिता पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने बसपा छोड़कर सपा ज्वॉइन कर लिया था. वे सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी चुन लिए गए. इसी घटनाक्रम के बाद बसपा प्रमुख रितेश से भी नाराज चल रही थीं. उन्हें पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया. नतीजा यह हुआ कि पार्टी के कार्यक्रमों आदि से भी उनकी दूरी बन गई. अब रितेश के बीजेपी में शामिल होने की खबर है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें लंच पर भी आमंत्रित किया था.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज आगरा में शामिल होंगे अखिलेश यादव
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 43 वां दिन और उत्तर प्रदेश में यात्रा का आखिरी दिन है. आगरा में करीब 3.00 बजे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव हमारे साथ जुड़ेंगे और वह राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करेंगे. कल मैंने कुछ समाजवादी नेताओं से कहा था कि सर पर लाल टोपी, पर दिल है कांग्रेसी. हमारा गठबंधन मजबूत है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी नेताओं की मदद करेंगे और उनके कार्यकर्ता चुनाव में हमारी मदद करेंगे.
#WATCH | Bulandshahr, UP: Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "Today is the 43rd day of Bharat Jodo Nyay Yatra and the last day of Yatra in Uttar Pradesh...At around 3 pm in Agra, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav will join us and he will… pic.twitter.com/Cd0r0A28TF
— ANI (@ANI) February 25, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज अलीगढ़ में होगी एंट्री
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज अलीगढ़ पहुंचेगी. यह यात्रा सुबह 8.30 बजे जिले में पहुंचेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका भी शामिल होंगी.न्याय यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है.
UPSSSC की अनुदेशक मुख्य परीक्षा आज, लखनऊ में बनाए गया 8 सेंटर
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित अनुदेशक मुख्य परीक्षा आज होगी. लखनऊ में 8 परीक्षा सेंटर पर 3428 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के मद्देनजर डीएम ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. पर्यवेक्षण स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई.
सीएम योगी आज लखनऊ में 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम लखनऊ के लोक भवन सभागार में सुबह 11.00 बजे से होगा.