लाइव अपडेट
अलीगढ़ से भी उड़ेंगे हवाई जहाज, डीजीसीए से मिला लाइसेंस
अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी से विमान उड़ाने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस मिल गया है. अलीगढ़ एयरपोर्ट बनाने का काम 2015 में शुरू हुआ था. जनवरी या फरवरी से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए यहां से छोटे विमान उड़ान भरने लगेंगे. अलीगढ़ के डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने यह जानकारी दी.
पीलीभीत में दबिश के दौरान सिपाही को गोली लगी, घायल
पीलीभीत में सिपाही को गोली लगने की जानकारी सामने आई है. थाना पूरनपुर के रामपुर कोम गांव में दबिश के दौरान शाहरुख नाम के सिपाही को लगी गोली. पुलिस अपराधी के घर दबिश देने गई थी. इसी दौरान यह घटना हुई. सिपाही हो अस्पताल ले जाया गया.
केजरीवाल को ईडी के समन पर बोले अखिलेश, कहा- एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये कोई नई चीज नहीं हो रही है. जितने भी विपक्ष के नेता हैं उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है. पूरा देश जानता है कि एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है. सरकार के खुद के लोग कह रहे कि एजेंसी का इस्तेमाल होने से सरकार का ही नुकसान होगा.
यूपी ठंड बढ़ने से माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव, अब 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे
यूपी में ठंड बढ़ने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को इसका निर्देश जारी किया है. यूपी के सभी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों का समय 8.50 से 2.50 बजे तक की जगह 10 बजे से 3 बजे तक होगा.
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई टली, अब 5 जनवरी को आएगा फैसला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अब 5 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा. हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि आज मौलवी का जन्मदिन था, वह समारोह की अध्यक्षता करने में व्यस्त थे. यही कारण है कि तीनों फैसले शुक्रवार को सुनाए जाएंगे.
Tweet
22 जनवरी तक परिवहन की बसों में भी बजेगा राम भजन
सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की है. इसमें 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. परिवहन विभाग ने जो कार्ययोजना तैयार की है, उसके अनुसार सभी यात्री वाहनों में तथा बस स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश हैं, ताकि यात्रियों का सफर राममय हो सके और वह भी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ले सकें. भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा, जबकि आज के दौर में लोगों की जुबां पर चढ़े भजनों और गीतों को भी इसमें सम्मिलित किया जा सकता है. इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है.
सीएम योगी ने 404 करोड़ से पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण के कार्यों का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित 404 करोड़ की धनराशि से पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ एवं 'प्रोजेक्ट अलंकार' के तहत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के लिए 347 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की.
जौनपुर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट की गोली मारकर हत्या
जौनपुर में जलालपुर चौराहा के पास क्लीनिक चला रहे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. टीडी सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डॉ. पटेल सांई चिकित्सालय के नाम से अपनी क्लीनिक चलाते थे. उनका आवास भी वहीं था. बताया जा रहा है कि उनको तीन गोलियां लगी है. पुलिस जांच में जुटी है.
अयोध्या में 19 से 21 जनवरी तक होगा काइट फेस्टिवल
अयोध्या विकास प्राधिकरण 19 से 21 जनवरी तक काइट फेस्टिवल कराएगा. इस फेस्टिवल में देश विदेश के पतंगबाज शामिल होंगे. गौरतलब है के भारत में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
गृहमंत्री अमित शाह से मिले दारा सिंह चौहान ने दिल्ली में की मुलाकात
सीएम योगी ने ग्रुप-B नियुक्ति पत्र वितरण किया, बोले- 5 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से जुड़े
पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ व 'प्रोजेक्ट अलंकार' के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण हेतु ₹347 करोड़ की धनराशि का अंतरण व समूह 'ख' के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/QsylVQ1cLm
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 4, 2024
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम योगी से की मुलाकात
आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आत्मीय भेंट हुई।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 4, 2024
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अक्षरशः क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। प्रदेश में #पीएम-श्री विद्यालयों के शुभारंभ से स्कूली शिक्षा में नयी क्रांति… pic.twitter.com/neXE7XuMKQ
श्रमजीवी विस्फोट कांड के दो आतंकियों को जौनपुर अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
जौनपुर के हरपालगंज रेलवे स्टेशन की हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुए श्रमजीवी विस्फोट कांड में बुधवार को दो आतंकियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई. इसके लिए कोर्ट ने 106 पेज में फैसला सुनाया गया. 18 साल बाद हुई इस सजा में कुल 46 गवाह पेश हुए. इसमें अभियोजन पक्ष से 43 गवाह व आतंकी पक्ष से तीन गवाह पेश हुए. तीन में दो गवाह दोनों आतंकी व तीसरे गवाह के रूप में दिल्ली के 30 हजार कोर्ट के अलहमद राजीव वर्मा रहे. इसमें 24 जुलाई 2006 में आरोप बना. अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार राय ने 106 पेज की फैसले में कहा कि आरोपियों का यह कृत्य, षड्यंत्र के तहत सोच विचार कर जन सामान्य में आतंक एवं भय पैदा करने की मंशा के तहत निर्दयतापूर्वक क्रूर पाश्विक सोच के साथ की गई है. आपराधिक विधि का सिद्धांत है कि अभियुक्त को दी जाने वाली सजा कृत अपराध के समतुल्य होनी चाहिए. माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दृष्टांत स्वरूप बताए गए विरलतम मामलों की श्रेणी में यह मामला आता है. आरोपियों के साथ सहानुभूति दिखाने एवं उनके साथ नरमी बरते जैसा जाने का कोई औचित्य नहीं है. बता दें कि इस ट्रेन ब्लास्ट में बिहार और यूपी के 14 यात्रियों की मौत हुई थी. वहीं 65 से अधिक यात्री घायल हुए थे. मामले में पहले दो आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. इस कांड में कुल 7 आतंकी शामिल थे. इनमें से दो अभी तक फरार हैं. एक की मौत हो चुकी है.
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुन्रा यादव के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस टीम पर चलाई थी गोली
कन्नौज के छिबरामऊ में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधीर पुर नगरिया गांव में सिपाही हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चल रहा है. सुबह 10 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक 5 थानों की फोर्स और अन्य अधिकारियों के साथ 2 बुलडोजर लेकर पहुंचे. पहले धारनीधरपुर गांव में किले नुमा घर की बाउंड्री वॉल गिराई. इसके बाद 1 घंटे में ही पूरे घर को ढहा दिया. ये कार्रवाई सिपाही सचिन राठी हत्याकांड के 11वें दिन की गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने नाप जोख के बाद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के इस मकान को चकरोड की जमीन पर बना बताया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे पूरे देश के मुसलमानों ने उसका स्वागत किया- वकील इकबाल अंसारी
#WATCH | Former Litigant in Ayodhya land dispute case advocate Iqbal Ansari says, "As far as the Ram Temple and the Babari Masjid are concerned, the Supreme Court made a decision, the Muslims of the whole nation welcomed it. There were no protests or anything... It is about faith… pic.twitter.com/eVQetRN0QO
— ANI (@ANI) January 4, 2024
जितेंद्र आव्हाड द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है और भगवान राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाता है- द्रष्टा परमहंस आचार्य
#WATCH | Ayodhya, UP: On NCP Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad's statement, Ayodhya Seer Paramhans Acharya says, "The statement given by Jitendra Awhad is contemptuous and hurts the sentiment of Lord Ram devotees...I would urge Maharashtra and the central government to… pic.twitter.com/nfweYJGbBQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2024
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से झूठ है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
#WATCH | Ayodhya: On NCP Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad's statement, Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra chief priest Acharya Satyendra Das says, "What NCP leader Jitendra Awhad is speaking is completely false. It isn't written anywhere in our scriptures that Lord Ram… pic.twitter.com/313ldc8VB4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2024
सीतापुर पुलिस की गौ तस्कर के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली
#WATCH | Uttar Pradesh: Sitapur SP Chakresh Mishra says, "Today, in an operation conducted against cow smugglers by the police and SOG team of Pisawa police station, a person named Bittan Ali alias Suhail was caught...He was wanted and a reward of Rs 25,000 was declared on him.… pic.twitter.com/9mgx4KWuks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 3, 2024
सीएम योगी आज समूह 'ख' के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज समूह 'ख' के अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण करेंगे. साथ ही पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 404 करोड़ की धनराशि से इन स्कूलों का आधुनिकीकरण होगा. वहीं प्रोजेक्ट अलंकार' में 347 करोड़ की धनराशि का वितरण करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे लोकभवन सभागार में होगा.
झांसी में दोस्त के हत्यारोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, महिला दरोगा ने घेरकर मारी गोली
झांसी में बुधवार की रात को महिला दरोगा ने अपने जिगरी दोस्त रामप्रसाद को12 दिन पहले कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले आरोपी चिंटू अहिरवार को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार दी.गोली लगते ही आरोपी चिल्लाने लगा कि माफ कर दो. उसने अपना तमंचा भी फेंक दिया. तब पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार था. सूचना मिलने पर महिला दरोगा ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर महिला दरोगा ने आरोपी के पैर में गोली मारी.
आगरा में कार शोरूम में लगी भीषड़ आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
आगरा में रकाबगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर बुधवार की देर रात 11.30 बजे दो मंजिला भवन में भीषण आग लग गई. आग भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार एक्सेसरीज के शोरूम में लगी. आग की लपटें पहले तल पर भी पहुंच गई. ऊपर युवती आग में फंस गई. उसने पड़ोसियों की मदद से पीछे के दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 45 मिनट प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक निर्मल जैन का कारों की साज-सज्जा की शोरूम है. दो मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान और फर्स्ट फ्लोर पर परिवार रहता है. निर्मल की पत्नी अस्पताल में एडमिट हैं. वो पत्नी के पास अस्पताल में थे. घर पर बेटी मौजूद थी. इसी दौरान अचानक दुकान लपटों में घिर गई. घर में अकेली युवती को इसकी भनक नहीं लगी. जब पड़ोसियों ने शोर मचाया तो उसे आग का पता चला. लेकिन, तब तक आग की लपटें विकराल रूप ले चुकी थी. युवती ने पड़ोसियों की मदद से पिछले दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई. आग में शोरूम का सारा सामान जल गया. वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है.
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एसटीएफ ने 2 अभियुक्तों को दबोचा
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र से ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा की गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक ईमेल मिली थी, जिसमें ISI द्वारा अयोध्या राम मंदिर, योगी आदित्यनाथ और STF चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.