15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद मंदिर में ही जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे. फिर सीएम योगी राप्तीनगर में झरना टोला के नीना थापा के इंटर कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोग पहुंचे

लखनऊ छावनी में 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' रविवार को एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया. 5 जनवरी को शुरू हुए इस तीन दिवसीय महोत्सव हर वर्ग के लोग उपस्थित थे. यह उत्सव विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच लोकप्रिय था, जो भारतीय सेना की शक्ति को देखने के लिए हजारों की संख्या में आए थे और उन्हें सशस्त्र बलों में विभिन्न कॅरियर अवसरों के बारे में जानने का अवसर मिला. इस दौरान सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, सूर्या कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर खुकरी नृत्य, कलारीपयट्टू, सैन्य बैंड, सैन्य डॉग शो सहित शानदार आकर्षण जैसे हॉट एयर बैलूनिंग और रॉक क्लाइबिंग का आयोजन किया गया.

Up Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों  ने देखी सेना की कार्यशैली
Up breaking news live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली 1

अयोध्या में सोमवार से गूंजेेगी चिन्मयानंद बापू की रामकथा

योगी सरकार के निर्देश पर संस्कृति विभाग की ओर से 8 जनवरी से 24 मार्च तक रामकथा होगी. इसी क्रम में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक पहली कथा चिन्मयानंद बापू की होगी. रामकथा पार्क के कागभुसुंडि मंच पर इसका आयोजन होगा। प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक रामायण पर आधारित प्रवचन-व्याख्यान होगा.

अखिलेश यादव दो लोकसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव,

अखिलेश यादव दो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि कन्नौज के अलावा उनके लिए एक और सीट तलाशी जा रही है. आजमगढ़ से चाचा शिवपाल यादव का नाम लिया जा रहा है. इसके अलावा मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव के नाम की चर्चा है. गाजीपुर से अफजाल अंसारी का नाम भी तय मना जा रहा है. मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने इस चर्चा को सही बताया है. हाल ही में अखिलेश यादव व सपा के कई वरिष्ठ नेता अफजाल अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए थे. तभी से चर्चा का बाजार गर्म था. अब अखिलेश यादव ने भी इस पर मुहर लगा दी है.

घर-घर दीप जलाने पर बोली डिंपल यादव, घी भी पहुंचाएं बीजेपी कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर घर दिए जलाने के संदेश पर बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे सूचना मिली है कि घर-घर दीपक जलाने का संदेश आया है. बीजेपी के संगठन के लोग गांव-गांव जाएंगे. मेरा उनसे कहना है कि आप घर-घर घी पहुंचाएं जिससे लोग घर में घी के दिए जला पाएं.

अयोध्या दौरे पर जाएंगे यूपी कांग्रेस नेता, प्रभारी अविनाश पांडे ने कही यह बात

यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जिसने भगवान राम चंद्र के मूल्यों और कार्यों को समाज में लागू किया. भगवान राम हमारे दिलों में हैं. हम 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अयोध्या आशीर्वाद लेने जाएंगे और उत्तर प्रदेश और भारत के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे.

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रेयाज अंसारी सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और 25 हजार के इनामी बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी, उसके दामाद और दो अज्ञात के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. गाजीपुर के नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड नंबर पांच डाकिनगंज निवासी गोपाल जायसवाल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि पैतृक जमीन पर पारिवारिक बंटवारा पिता और चाचा के बीच हुआ था. भाई बेचू प्रसाद और मैंने हिस्से पर मकान बनाया था. भाई बेचू प्रसाद के निधन के बाद 2021 में उनकी पत्नी शकुन्तला देवी बंटवारे के बाद वर्ष 2021 में अपना हिस्सा 81 वर्ग मीटर बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अंसारी के दामाद शहर कोतवाली के सट्टी मस्जिद निवासी ऐहतशाम को बैनामा कर दी और बनारस जाकर रहने लगी. कुछ दिन बाद रेयाज अंसारी के साथ उसका दामाद ऐहतशाम अंसारी व अन्य दो लोग घर आए और जबरदस्ती मुझे गाड़ी में बैठाया और लेकर चले गए. वहां रेयाज अंसारी व उसके साथ के लोगों द्वारा मुख्तार अंसारी का नाम लेते हुए धमकी दी. उन्होंने कहा कि मकान मुझे दे दो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. घटना के बारे में पत्नी और बच्चों को बताया तो पूरा परिवार सहमा हुआ था.

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे ने दिए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपए का चेक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपए का चेक सौंपा. श्रीकांत शिंदे अपने पार्टी पदाधिकारी के साथ अयोध्या पहुंचे. कारसेवक पुरम जाकर इन्होंने 11 करोड़ रुपए का चेक राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा है. यह पैसा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया गया है.

Up Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों  ने देखी सेना की कार्यशैली
Up breaking news live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली 2

लखनऊ में गोमती होटल के 5वें फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

लखनऊ के हजरतगंज में सप्रू मार्ग पर स्थित गोमती होटल के 5वें फ्लोर आग लग गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि पुलिस कमिश्नर बंगले के सामने गोमती होटल स्थित है.

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक अयोध्या एयरपोर्ट से होंगी 100 उड़ाने

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार की बैठक हुई. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यहां आने के लिए बहुत सारे चार्टर्ड प्लेन और फ्लाइट निर्धारित किए गए हैं । उस दिन करीब 100 से अधिक उड़ानों की उम्मीद है.

यूपी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा, गोरखपुर और लखनऊ के इन स्कूलों में 10 तक रहेगी छुट्टी

Up Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों  ने देखी सेना की कार्यशैली
Up breaking news live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली 3
Up Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों  ने देखी सेना की कार्यशैली
Up breaking news live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली 4
Up Breaking News Live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों  ने देखी सेना की कार्यशैली
Up breaking news live: नो योर आर्मी फेस्टिवल का समापन, तीन दिन में 35 हजार लोगों ने देखी सेना की कार्यशैली 5

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- विकसित भारत हम सबका संकल्प बने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में वार्ड नंबर 80 के अंबेडकर पार्क पहुंचे हैं. यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए.साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लगे स्टालों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत हम सबका संकल्प बने. देश के नागरिकों को जोड़ने के लिए यात्रा निकली है. संकल्प यात्रा लोकप्रिय बन चुकी है.भारत दुनिया के अंदर ताकत बनकर उभरा है. अच्छा नेतृत्वा आता है तो सबका सम्मान बढ़ता है. विकास की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.हर गरीब को बिना भेदभाव के लाभ मिल रहा है. मुझे संकल्प यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला है. यूपी में साढ़े 55 लाख गरीबों को आवास मिले है.यूपी में 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. साथ ही महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है.

यूपी में मकर सक्रांति से 22 जनवरी तक होंगे रामायण पाठ, राम कथा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. ऐसे में मुख्य सचिव की ओर से निर्देश जारी हुआ है कि प्रदेश के सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में मकर सक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक रामायण पाठ, राम कथा, भजन-कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे.

एनआईए ने आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की तीन राज्यों में की कुर्की की कार्रवाई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों पर एनआईए द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन किया जा रहा है. इस अपराध सिंडिकेट के सदस्यों की हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में स्थित चार संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई हुई है. कार्रवाई में 3 अचल व 1 चल संपत्ति जब्त की गई.जानकारों की माने तो यह देश में आतंकवाद, गैंगस्टर व ड्रग तस्कर गठजोड़ पर बड़ा हमला है. वहीं एनआईए ने लखनऊ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह की गोमती नगर विस्तार में स्थित फ्लैट को अटैच किया है. बता दें कि विकास पर लॉरेंस गैंग के अपराधियों को शरण देने का आरोप है.

लखनऊ में एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज होगी बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल

एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज लखनऊ में आयोजित की जाएगी. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभात दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. यह बैठक के बक्शी का तालाब के एस आर कॉलेज में आयोजित की जाएगी. बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे.

सीएम योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनी फरियादियों की समस्या

सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज, गोरखनाथ मंदिर में लगाएंगे जनता दरबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद मंदिर में ही जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे. फिर सीएम योगी राप्तीनगर में झरना टोला के नीना थापा के इंटर कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें