यूपी निकाय चुनाव : पोलिंग पार्टी के स्ट्रांग रूम में सांप, पहले 7 फेरे, फिर ड्यूटी कटवाने पहुंचे दूल्हे राजा
आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान कराने के लिए मंडी समिति स्थल से पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया. इस दौरान चुनाव ड्यूटी के कई रंग देखने को मिले.
आगरा.आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान हैं. बुधवार को मंडी समिति स्थल से पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हो रही हैं.इसी दौरान मंडी समिति स्थल में स्ट्रॉन्ग रूम 81 से 85 में एक सांप निकलने से हड़कंप मचा गया. आनन फानन में वाइल्ड लाइफ की एसओएस टीम को सूचना दी गई . करीब 1 घंटे की मशक्कत से टीम ने सांप को कब्जे में किया. इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम पर मौजूद कर्मियों को चैन की सांस ली.
शादी के बीच में ड्यूटी कटवाने पहुंचा कर्मचारी
चुनाव की ड्यूटी करने वालों में उस समय कौतूहल की स्थिति बन गयी जब एक कर्मचारी दूल्हे की तरह सजधजकर शेरवानी में वहां पहुंचा. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. बाद में पता चला कि इस व्यक्ति की शादी मंगलवार रात को हुई थी. उसकी ड्यूटी चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लगाई गई थी. अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए वह मंडी समिति पर पहुंचा था. हालांकि कैमरा चलते ही दूल्हे की ड्रेस में आए कर्मचारी ने अपना चेहरा हाथ में लगे रजिस्टर से छिपा लिया.
धूप तीखी हुई तो तलाशने लगे छांव
आगरा में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थी. ऐसे में सुबह ठंडा मौसम था लेकिन जैसे ही 10:00 बजे का समय हुआ तेज धूप निकल आई और गर्मी का प्रकोप बढ़ गया. तेज धूप की वजह से तमाम महिला कार्मिक अपने आप को धूप से बचाती हुई दिखीं. कोई चुन्नी से अपना चेहरा छुपा रही थीं, तो कोई छतरी का प्रयोग कर रही थीं. कई महिलाएं ऐसी भी थी जो अपने हाथ में बच्चा लिए चुनाव से संबंधित अपना सामान ले रही थी.