UP IAS Transfer : 15 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे को डाला वेटिंग में

UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कई बड़े प्राशासिनक बदलाव किए हैं. शासन ने देर रात भदोही और उन्नाव के डीएम को भी बदल दिया. भदोही के डीएम गौरांग राठी को उन्नाव का डीएम बनाया गया है. जबकि उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे को वेटिंग में डाल दिया गया है.

By Sandeep kumar | February 29, 2024 10:55 AM
an image

UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कई बड़े प्राशासिनक बदलाव किए हैं. राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश के 15 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. ट्रांसफर की खबर सामने आते ही प्रशासन स्तर में खलबली मची गई है. अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास व मत्स्य डॉ. रजनीश दुबे को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. इस पद पर तैनात हनुमंत राव गुरुवार को यानी आज रिटायर हो रहे हैं. अलीगढ़ और झांसी के कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं. रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त व सचिव आवास विभाग से प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम, पारेषण निगम और जल विद्युत निगम बनाया गया है. बलकार सिंह प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) से आवास आयुक्त आवास विकास परिषद बनाए गए हैं. बीएल मीणा प्रमुख सचिव सहकारिता से प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाए गए हैं. राजेश कुमार सिंह जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाओं को प्रमुख सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिमल कुमार दुबे प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड से मंडलायुक्त झांसी, ईशा दुहन अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर गौतमबुद्धनगर से प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम और चांदनी सिंह प्रतीक्षारत को अपर आयुक्त वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर बनाया गया है. रवींद्र मंडलायुक्त अलीगढ़ से प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुधन, पी गुरु प्रसाद प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम से प्रमुख सचिव राजस्व, राजशेखर सचिव कृषि व कृषि शिक्षा से प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बनाए गए हैं. इसके अलावा चैत्रा वी प्रबंध निदेशक पश्चिमी विद्युत आपूर्ति निगम से मंडलायुक्त अलीगढ़, डा. आदर्श सिंह मंडलायुक्त झांसी से आयुक्त आबकारी बनाए गए हैं. इस पद पर रहे डा. सेंथिल पांडियन सी प्रतिनियुक्ति के लिए जल्द ही कार्यमुक्त होने वाले हैं.

उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे को डाला गया वेटिंग लिस्ट में

बता दें कि शासन ने देर रात भदोही और उन्नाव के डीएम को भी बदल दिया. भदोही के डीएम गौरांग राठी को उन्नाव का डीएम बनाया गया है. जबकि उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे को वेटिंग में डाल दिया गया है. इसी तरह अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया था. अब उन्हें भदोही का डीएम बनाया गया है.

यूपी के 6 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. पीलीभीत एसपी और मऊ जिले के पुलिस कप्तान को बदल दिया गया है. सुनीता सिंह को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है. अनूप कुमार सिंह को एसपी अमेठी और रवि कुमार को सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अविनाश पांडेय को एसपी पीलीभीत, अतुल शर्मा को द्वितीय डीसीपी कमिश्नरेट आगरा और इलामारन जी को एसपी मऊ बनाया गया है.

Exit mobile version