UP News : फतेहपुर सीकरी में श्रीरुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, मची भगदड़

आगरा के फतेहपुर सीकरी में श्रीरुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा में मधुमक्खियों के हमला से भगदड़ मच गई. मधुमक्खियों के काटने से कुछ लोग घायल हुए .कई लोग गिरकर चोटिल हो गए. एक श्रद्धालु की हालत नाजुक है.

By अनुज शर्मा | May 2, 2023 8:50 PM

आगरा (संवाद). श्रीरुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. कुछ लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए तो कई लोग गिरकर चोटिल हो गए. घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. एक श्रद्धालु की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. फतेहपुर सीकरी में श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कई किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाई गई. यह यात्रा नगला जग्गी पहुंची तो यहां मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इससे वहां पर भगदड़ मच गई. लोग खुद को बचाकर भागने लगे.

घायल सीएचसी में भर्ती , कई किमी की मानव श्रृंखला

मधुमक्खियों के काटने से करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. कई लोग भगदड़ में गिरकर चोटिल हो गए. घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से शिवपुरी निवासी हरि सिंह की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि, उत्तम, दीनदयाल, नेत्रपाल सहित कई अन्य लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है.महायज्ञ की शुरुआत के पहले मंगलवार को बाबा शिवानंद भारती के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस मौके पर महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी. साथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान कई किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाई गई.

किया जा रहा 21 दिवसीय आयोजन

फतेहपुर सीकरी में शिव आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में दो से 23 मई तक श्रीराम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. पहले 10 दिन यानी दो से 11 मई तक श्रीराम कथा होगी. इसके बाद 12 से 22 मई तक 1101 कुंडीय श्रीरुद्र महायज्ञ किया जाएगा. 23 मई को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version