profilePicture

UP News: घोसी नव निर्माण मंच का बढ़ा कुनबा, पूरी टीम के साथ आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ गांधी ने थामा दामन

UP News: आसिफ गांधी और उनकी टीम का घोसी नव निर्माण मंच में जोरदार स्वागत किया किया. पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि अपना तो अपना होता है. हमारे यहां पर जो भी आयेगा, सबका स्वागत है.

By Pritish Sahay | March 11, 2025 9:39 PM
an image

UP News: मऊ- घोसी नव निर्माण मंच का कुनबा बढ़ गया है. आसिफ गांधी ने पूरी टीम के साथ फिर से घोसी नव निर्माण मंच का दामन थाम लिया है. आसिफ गांधी आजाद समाज पार्टी चले गए थे. उन्होंने अपनी टीम के साथ घर वापसी कर ली है. घोसी नव निर्माण मंच की ओर से इस मौके पर कहा गया है कि यह हमारे परिवार के लिए बड़ी ताकत देने वाली बात है. परिवार के लिए काफी खुशी की बात है.

घोसी नव निर्माण मंच में जोरदार स्वागत

आसिफ गांधी और उनकी टीम का घोसी नव निर्माण मंच में जोरदार स्वागत किया किया. पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि अपना तो अपना होता है. हमारे यहां पर जो भी आयेगा, सबका स्वागत है. आप मंच के साथ एक बार कार्य कर लिए तो मंच आप का हो गया. आप सबसे निवेदन है कि आप एक बार मंच के साथ जुड़िए, हमारे साथ कार्य करिए, वोट लेने के लिए नहीं बल्कि जनता का कार्य करने के लिए यह संगठन बनाया गया है.

घोसी नव निर्माण मंच की ओर से कहा गया कि आप परिवार के सदस्य हो गए तो हमारे दिल में बने रहेंगे. हम और हमारी टीम आपके साथ सदैव खड़े रहेंगे. हम सब मिलकर क्षेत्रीय नेतृत्व को बहाल करेंगे और अपने क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाएंगे. दुःख की हर घड़ी में जनता की सेवा में सदैव तत्पर.

Next Article

Exit mobile version