UP News : आगरा में आयकर विभाग की तेल व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर दूसरे दिन कार्रवाई जारी

आगरा में मस्टर्ड ऑयल कारोबारियों के करीब 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपए का कैश और ज्वेलरी मिली है. वहीं यह कारोबारी सालाना टैक्स चोरी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 6:59 PM

आगरा. आगरा में मस्टर्ड ऑयल कारोबारियों के करीब 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपए का कैश और ज्वेलरी मिली है. वहीं यह कारोबारी सालाना टैक्स चोरी कर रहे हैं. इनकम टैक्स की कार्यवाही में करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी सम्मिलित हैं.आगरा में बुधवार को आयकर विभाग की कई टीम ने मस्टर्ड ऑयल कारोबारियों के प्रतिष्ठान और आवास पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. तीन कारोबारी के 25 प्रतिष्ठानों पर बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई दूसरे गुरुवार को भी लगातार जारी है. इन्वेस्टिगेशन करोड रुपए का कैश और ज्वेलरी मिली है. जिनके बिलों की जानकारी की जा रही है. जिन व्यापारियों के यहां टीम ने छापा मारा है उनका करोड़ों रुपए का सालाना टर्नओवर है. कारोबारी की आगरा समेत दिल्ली, कोलकाता, मध्य प्रदेश और गुरुग्राम स्थित करीब 25 ठिकानों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई में काफी मात्रा में टैक्स चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

बीपी ऑयल मिल, शारदा एंड कंपनी, एसके इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे से इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा के बीपी ऑयल मिल, शारदा एंड कंपनी, एसके इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारा कार्रवाई की. बीपी ऑयल मिल हाथी मार्का के नाम से और शारदा एंड कंपनी पहलवान नाम से मस्टर्ड ऑयल का कारोबार करते हैं. वही एसके इंडस्टरीज तेल बिक्री और खरीद का काम करती है. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें लंबे समय से कारोबारी द्वारा अभिलेखों में कम आय दिखाकर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी. जिस पर कई दिन तक काम किया गया और सोमवार को आगरा समेत कई राज्यों के शहर में छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए का कैश और ज्वेलरी टीम के हाथ लगी है. जिनका लेनदेन से संबंधित कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version