UP News:’मऊ को छोटा लखनऊ बनाना चाहते थे कल्पनाथ राय’, जयंती पर घोसी नवनिर्माण मंच ने किया शत्-शत् नमन

UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती पर घोसी नवनिर्माण मंच ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. नवनिर्माण मंच के संस्थापक ने कल्पनाथ राय को याद करते हुए कहा कि कल्पनाथ राय एक महान नेता होने के साथ-साथ उच्च कोटि के समाजसेवी भी थे.

By Pritish Sahay | January 5, 2025 4:05 PM
an image

UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती पर घोसी नवनिर्माण मंच ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस खास मौके पर घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की. नवनिर्माण मंच के संस्थापक ने कल्पनाथ राय को याद करते हुए कहा कि कल्पनाथ राय एक महान नेता होने के साथ-साथ उच्च कोटि के समाज सेवक भी थे. उन्होंने कहा कि उनका जीवन और कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. बद्रीनाथ ने आगे कहा कि कल्पनाथ राय ने अपने जीवनकाल में गरीबों, दलितों और वंचितों के लिए अनेक कार्य किए. उन्होंने हमेशा समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया.

बद्रीनाथ ने कल्पनाथ राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “हम कल्पनाथ राय जी के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करेंगे. हम उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय का जन्म सेमरी जमालपुर में हुआ था. उन्होंने  मऊ के लिए कई अहम काम किए है जिनका जनता से सीधा सरोकार था. उन्हें कार्यों के चलते मऊ की विश्वव्यापी पहचान बनी थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय का जन्म सेमरी जमालपुर में 1941 को हुआ था. यह उनके ही अथक प्रयासों का नतीजा था कि मऊ को विश्वव्यापी पहचान मिली. उन्होंने देश को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया था उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी कि वो सभी जाति धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. उन्होंने मऊ को छोटा लखनऊ बनाने का भी सपना देखा था. इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास भी किया था. 

Exit mobile version