17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : महंत के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

अलीगढ़ में महंत योगेश नाथ के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा हो गया. शहर भाजपा विधायक का पुतला फूंकने और महिला द्वारा आत्मदाह किया जाने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ

अलीगढ़ : महंत योगेश नाथ के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर के भाजपा विधायक का पुतला फूंकने और महिला द्वारा आत्मदाह किया जाने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा विधायक मुक्त राजा पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया. थाना सासनी गेट पर ही महिलाओं ने हंगामा कर दिया. इस दौरान महिला कांस्टेबल को धक्का देकर गिराया गया. पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई. महिला पुलिसकर्मी, आत्मदाह करने वाली महिला को रोक रही थी. इस दौरान भाजपा विधायक मुक्त राजा का पुतला फूंक कर लोगों ने नारेबाजी की.

महंत योगेश नाथ हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

महंत योगेश नाथ की 3 महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जिसको लेकर के कोरी समाज में आक्रोश व्याप्त है. कोई समाज लगातार सात अक्टूबर से धरना प्रदर्शन कर रहा है और इसमें पूर्व पार्षद संजय शर्मा सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र हो गए. इस दौरान एक महिला ने पेट्रोल पंप लेकर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसे महिला कांस्टेबल ने रोका. जिस पर प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने धक्का देखा गिरा दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई की गई.

हत्यारों को भाजपा शहर विधायक को बचाने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे नत्थू सिंह ने बताया कि 2 महीने से कोरी समाज के लोग महंत योगेश नाथ के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए धरना दे रहे हैं. जिसमें आरोपी भाजपा से जुड़े हुए हैं. नत्थू सिंह ने बताया कि घटना में आरोपी संजय शर्मा को पुलिस पकड़ के लाई, लेकिन 2 घंटा बाद शहर भाजपा विधायक मुक्त राजा आई और उसको छुड़ाकर ले गई. नत्थू सिंह ने कहा कि हमारे समाज के वोट से मुक्त राजा विधायक बनी और हमारे साथी अन्याय कर रही है.

Also Read: आस्ट्रेलिया में अंतिम मैच छोड़ पिता के इलाज को अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर दीपक चाहर, SA जाने से पहले कही भावुक बात
भाजपा शहर विधायक का पुतला फूंका

महंत योगेश नाथ के पुत्र रोहित ने बताया कि शहर विधायक मुक्त राजा का पुतला फूंका गया है, क्योंकि दो दिन पहले थाना सासनी गेट में धरना प्रदर्शन किया था, तब वादा किया गया था कि आरोपी की गिरफ्तारी कर लेंगे. जिसमें संजय शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद थाने से छोड़ दिया गया. रोहित ने बताया कि शहर विधायक के दबाव में पुलिस में छोड़ दिया. वहीं, कोरी समाज ने कहा है कि विधायक का बहिष्कार करते हुए जगह – जगह पुतला फूंका जायेगा. थाना सासनी गेट के सामने भी शहर विधायक मुक्त राजा का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया. वहीं क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर विवेचना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें