Loading election data...

UP News: राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा आज, संविधान सम्मान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां राहुल गांधी एक संविधान सम्मान सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

By Kushal Singh | August 24, 2024 11:47 AM

UP News: लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां राहुल एक संविधान सम्मान सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी सिविल सोसाइटी के संविधान सम्मान सम्मेलन में भी शामिल होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क सामाजिक संस्था के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और यूपी की नेता सदन आराधना मिश्रा आदि अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

संविधान से जुड़े 5 विषयों पर होगी चर्चा

राहुल गांधी इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में अयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस सम्मेलन में करीब डेढ़ घंटे तक रहने वाले हैं. संविधान सम्मान सम्मेलन का यह आयोजन सिविल सोसाइटी की तरफ से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से संविधान से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर कई सत्र में चर्चा होगी. अनिल जय हिन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान संविधान और जाति जनगण संविधान और रोजगार का अधिकार, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय और संविधान, संविधान, मोहब्बत की दुकान, संविधान एवं महिला सशक्तीकरण विषय पर चर्चा की जाएगी.

Also Read: Bangladesh News: भारतीय सेना कर रही थी फेंसिंग, बांग्लादेश ने रोका, इलाके में तनाव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने दी कार्यक्रम की जानकारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है. राहुल के अतिरिक्त इस सम्मेलन में देशभर से अन्य वक्ता शामिल हो रहे हैं. ये सभी संविधान पर अपने-अपने विचार रखेंगे. राहुल गांधी शाम करीब चार बजे बमरौली हवाईअड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद साढ़े चार बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताते चलें कि कार्यक्रम में परिचर्चा सत्र का भी अयोजन किया गया है.

Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले की गई SC-ST आयोग के 9 सदस्यों की घोषणा

Next Article

Exit mobile version