Loading election data...

UP News : बरेली के बिथरी चैनपुर में दुकानदार की हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

रात किसी समय धारदार हथियार से सोते समय उनके सिर में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर हत्या कर दी. सुबह बेटा ने पिता का लहूलुहान शव देखा.

By अनुज शर्मा | September 14, 2023 9:39 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक परचून दुकानदार की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हमलावर ने सिर में धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया. इसकी सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.हालांकि,परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है.

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की है घटना

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी जहूर अहमद (60 वर्ष) की गांव के मुख्य रोड पर परचून की दुकान है.उनका करीब 10 मीटर अंदर गली में ही घर है.बुधवार रात वह दुकान के बाहर सो रहे थे.रात किसी समय धारदार हथियार से सोते समय उनके सिर में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर हत्या कर दी.गुरुवार सुबह उनका बेटा अमजद पिता को उठाने आया.उस वक्त पिता का लहूलुहान शव देखकर उसकी चीख निकल गई.बेटे की चीख सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.

हाल ही में किया था निकाह

परिजनों ने पुलिस को जहूर की हत्या की सूचना दी.इसके बाद बिथरी थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पूछताछ में जहूर अहमद के परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है.मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि भुता के फैजगंज गांव निवासी नफीसा से जहूर अहमद का निकाह हुआ था.नफीसा की मौत हो गई.कुछ महीने पहले ही जहूर ने जयपुर की एक महिला से निकाह कर लिया.वह दो माह रूकने के बाद छोड़कर जयपुर चली गई.

Also Read: UP News : कक्षा चार के छात्र की पिटाई कर हड्डी तोड़ने वाले अध्यापक, प्रबंध समिति के खिलाफ एफआईआर
मृतक के 4 बेटे, जानें, क्या बोले परिजन

मृतक के परिजनों ने किसी पर भी हत्या का शक जताने से इनकार कर दिया है.उनका कहना है, पता नहीं किसने, और क्यों, हत्या की. इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले में छानबीन कर रही है. मृतक के 4 बेटे हैं. जहूर अहमद की हत्या के बाद से ग्रामीण हैरत में हैं.आखिर किसने जहूर की हत्या की है, और क्यों ? रात में किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी. इस तरह के तमाम सवाल लोगों के दिमाग में चल रहे हैं.हालांकि,पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रिपोर्ट, मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version