UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और सत्ताधारी भाजपा भी इस दौड़ में शामिल है. प्रदेश में उपचुनाव के ठीक पहले निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस क्रम में सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा यूपी अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के 9 सदस्यों की घोषणा की गई है.
Also Read: Bangladesh News: भारतीय सेना कर रही थी फेंसिंग, बांग्लादेश ने रोका, इलाके में तनाव
बैजनाथ रावत होंगे अनूसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त आयोग में तीन महिला सदस्यों को भी शामिल किया गया है.