12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों के जूस में मिला रहा था यूरिन, पता चलने के बाद लोगों ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर की पुलिस ने एक जूस विक्रेता को जूस में पेशाब मिलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की दुकान से यूरिन से भरा प्लास्टिक केन भी बरामद हुआ है.

UP News: यूपी में एक जूस विक्रेता का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद का यह जूस विक्रेता जूस में यूरिन मिलाकर बेचता था. जब इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने आरोपी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने आरोपी को जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाते रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि पेशाब करने के लिए आस-पास कोई जगह नहीं है, इसलिए उसने इसे प्लास्टिक की बोतल में इकट्ठा किया था. हालांकि पुलिस ने उसकी दलील को खारिज कर दिया.

लोगों ने की आरोपी की पिटाई
जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाने की बात का पता चलने के बाद आस पास के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. इस मामले में आरोपी के खिलाफ लोगों ने शिकायत भी की है. घटना को लेकर बीजेपी नेता और विधायक नंद किशोर ने एक वीडियो भी जारी किया है. बीजेपी नेता ने लोगों से अपील की है कि बीमार मानसिकता वाले ऐसे विक्रेताओं से खाद्य सामग्री न खरीदें.

तलाशी में यूरिन से भरा केन बरामद
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी के जूस सेंटर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी में यूरिन से भरा एक प्लास्टिक का केन बरामद हुआ है. पुलिस ने उससे केन को लेकर जब सवाल पूछा तो आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आमिर है. उसके साथ पुलिस ने और आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि वो नाबालिग है. बताया जा रहा है कि वो आमिर का बेटा है.

पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी. उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. तलाशी के समय उसकी दुकान से यूरिन से भरा केन बरामद भी हुआ है. पुलिस ने आरोपी और उसके नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Festival Special Trains: त्योहारी सीजन में UP-बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली और छठ में चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें कब से शुरू होगा परिचालन

पुलिस ने CSP संचालकों को दिया सख्त निर्देश, गलती करने पर होगी कार्यवाई, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें