UP News: ‘भारत के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं यूपी के सीएम’, केशव प्रसाद मौर्य ने की CM योगी की जमकर तारीफ
UP News: यूपी बीजेपी में जारी खींचतान लगता है अब खत्म होती जा रही है. एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के सीएम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सीएम यूपी के देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री करार दिया है.
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि पूरे भारत में सीएम योगी से अच्छा दूसरा कोई मुख्यमंत्री नहीं है. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने का केंद्र में भी हमारी सरकार है और यूपी में भी. यह डबल इंजन की सरकार भारत के इतिहास में सबसे अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी जैसा दुनिया में कोई और नेता है… और क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जैसा दूसरा कोई मुख्यमंत्री है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. बता दें, इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकार और संगठन वाले बयान पर जमकर राजनीति हुई थी. यूपी सरकार में खींचतान की खबर जमकर सुर्खियां पकड़ी थी. वहीं केशव मौर्य के आज के बयान से साफ हो रहा है कि यूपी में बीजेपी के खेमे में खींचतान में कमी आई है. बता दें, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था.
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर तीखा हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी इस दौरान हमला किया. मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि सपा की असलियत अब जनता जान चुकी है. लोकसभा चुनाव में सपा ने जनता को खूब गुमराह किया है. उन्होंने दावा भी किया कि 10 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलेगा. कोलकाता हत्याकांड मामले पर बोलते हुए कहा कि साल 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव के सीए काल में जैसी हालत यूपी की हो गई थी आज पश्चिम बंगाल की उससे भी बदतर हालात ममता बनर्जी ने कर दिया है.
क्या सुलझ गया है यूपी का आंतरिक कलह
लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में खींचतान देखने को मिली थी. सत्ता और संगठन के बयान से साफ होने लगा था कि यूपी बीजेपी में खींचतान है. लेकिन, केशव मौर्या के ताजा बयान से यह संकेत मिल रहा है कि बीजेपी की आंतरिक कलह कम हो गई है.