UP Police Constable Exam : दो दिन तक चली लिखित परीक्षा में 244 सॉल्वर गिरफ्तार, दूल्हा और महिला प्रधान भी देने पहुंचे एग्जाम

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो दिन यानी 17-18 फरवरी को चार शिफ्ट में परीक्षा हुआ. इस दौरान पुलिस व एसटीएफ ने परीक्षा में सेंध लगाने वाले 244 सॉल्वर को दबोचा. पहले दिन 43 जिलों से 122 सॉल्वर को गिरफ्तार […]

By Sandeep kumar | February 19, 2024 2:54 PM
an image

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो दिन यानी 17-18 फरवरी को चार शिफ्ट में परीक्षा हुआ. इस दौरान पुलिस व एसटीएफ ने परीक्षा में सेंध लगाने वाले 244 सॉल्वर को दबोचा. पहले दिन 43 जिलों से 122 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया.इसके बाद दूसरे दिन परीक्षा सेंटरों ज्यादा सख्ती देखने को मिला. मथुरा में परीक्षा केंद्र पर लड़कियों की चूड़ी और अंगूठी तक उतरवा दिए गए.वहीं आगरा में शादी से पहले दूल्हे ने शेरवानी में परीक्षा दिया. जबकि बरेली में महिला प्रधान भी परीक्षा देने पहुंचीं. उनका कहना था कि पुलिस मेरा पैशन है. मैं देश सेवा करना चाहती हूं. वहीं उन्नाव में गर्भवती महिला सुनीता का परीक्षा के दौरान लेबर पेन होने लगा. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ने उसे आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया. अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही महिला की डिलीवरी हो गयी. इस परीक्षा के लिए 48 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहले दिन 24 लाख में से 21 लाख 76 हजार लोगों ने परीक्षा दिया. दूसरे दिन भी 24 लाख अभ्यर्थियों का पेपर था. हालांकि, दूसरे दिन आंकड़ा अभी नहीं आया है. शनिवार शाम को कानपुर सेंट्रल में अभ्यर्थी की इतनी भीड़ हुई कि वहां पैर रखना मुश्किल हो गया था. जगह नहीं मिली तो कई अभ्यर्थी स्टेशन की सीढ़ी पर बैठे-बैठे ही सो गए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कानपुर स्टेशन पर उमड़ी भीड़ की फोटो पोस्ट करके यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार…आज बेरोजगारी की बीमारी से यूपी का हर तीसरा युवा ग्रसित है.

एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटो का खुला राज

यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सनी लियोन की फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की. पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी के नाम और फ़ोटो लगा एडमिट कार्ड जारी होने का मामला सुर्खियों में बन रहा. इस मामले में परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते हड़कंप मच गया. इस मामले में परीक्षार्थी का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोन का नाम और फोटो कैसे आ गया उसे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस साल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए जांच में जुट गई है. कन्नौज जिले में सनी लियोन के नाम से जारी एडमिट कार्ड महोबा जनपद के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पाया गया है. रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और पूछताछ की. अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा से कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था. परीक्षा केंद्र कन्नौज आया मगर उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया. मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने परीक्षार्थी से गहनता से पूछताछ की. अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कराई जा रही है. किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है.बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम और फ़ोटो सहित प्रवेश पत्र जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कोई तकनीकि कमी बता रहा तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है. अधिकारी भी पूरे मामले को लेकर खासे परेशान हैं. पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है.

Next Article

Exit mobile version