13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Constable Exam : आज दूसरे दिन 24.09 लाख अभ्यर्थी 2385 परीक्षा केंद्रों पर देंगे एग्जाम, STF की धरपकड़ जारी

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए रविवार को यानी आज प्रदेश के 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 24.09 लाख अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. हर परीक्षा केंद्र पर शनिवार की तरह STF, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके.

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का आज दूसरा दिन है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 48.17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन आवेदन किया था. पहले दिन लिखित परीक्षा में 24.08 लाख में से 21.76 लाख अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे. जबकि 2.32 लाख लोगों ने परीक्षा छोड़ दी. रविवार को यानी आज यूपी के 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 24.09 लाख अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. हर परीक्षा केंद्र पर शनिवार की तरह STF, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके. इसका ही नतीजा है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में पहले ही दिन 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अभ्यर्थी और साल्वर गैंग के लोग शामिल थे.

नकल रोकने के लिए बोर्ड ने की है यह तैयारी

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिला स्तर पर जिलाधिकारी पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा हर सेंटर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है. वहीं नकल या किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए उड़ान दस्ते चेकिंग करेंगे. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे. प्रदेश के जिन सेंटर पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे, वहां पुलिस उपाधीक्षक तैनात रहेंगे. वहीं एक हजार तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर इंस्पेक्टर और पांच सौ तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है. परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मियों में से 50 प्रतिशत जिलाधिकारी और शेष 50 प्रतिशत केन्द्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) द्वारा नियुक्त किये गए हैं.

मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिए लगे हैं जैमर

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की चैकिंग, फ्रिस्किंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई है. फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है. फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा. इसके अलावा सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए जा रहे हैं.

दूसरे राज्यों के इतने अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें बिहार के 267305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74769 अभ्यर्थी, झारखण्ड के 17112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97277 अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के 14627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें