UP Police Exam: पेपर लीक की होने की फैला रहे थे अफवाह, सपा नेता एवं पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR हुई दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. इसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. अभी सोशल मीडिया में पेपर लीक होने की अफवाह फैल रही थी. इस बीच झूठी अफवाह के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.
UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में आज से कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरूआत हो गई है. फरवरी में पेपर लीक होने के बाद भर्ती रद्द कर दी गई थी. अब एक बार फिर से इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसको लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं. अब पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.
Also Read: PM Modi IN Ukraine: कीव पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ स्वागत
टेलीग्राम चैनल पर शेयर किया जा रहा फर्जी प्रश्न पत्र
उत्तर प्रदेश में आज से कांस्टेबल पुलिस भर्ती आयोजित हो गयी है. इस बारे में पुलिस भर्ती बोर्ड ने आज की परीक्षा से जुड़े फर्जी प्रश्न पत्र टेलीग्राम में साझा करने का दावा किया है. पुलिस भर्ती बोर्ड की मानें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम चैनल पर QR code के माध्यम से फर्जी प्रश्न पत्र के बदले मोटी रकम मांगी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में शोएब नबी सेफी, हरीश कुमार भगत, डिलाइट इंटरप्राइजेज, मनु कुमार श्रीवास्तव, कपिल जांगिड़, सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, यासर शाह समेत 7 लोगों का नाम सामने आया है.
यासर शाह ने साझा किया था भ्रामक पोस्ट
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ दर्ज FIR के अनुसार यासर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा भ्रामक दावा किया था. FIR में बताया गया है की यासर ने अपने एक्स अकाउंट से पेपर लीक का असत्य, अपमानजनक पोस्ट किया. बता दें की उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष फरवरी में किया गया था तब पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द हो गई थी. अब एक बार फिर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है.