24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हजारों अभ्यार्थी छोड़ रहे परीक्षा, प्रशासन का सख्त रवैया बना वजह

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. इस प्रक्रिया के द्वारा करीब 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसकी परीक्षाओं का आयोजन 23 अगस्त से शुरू हुआ था जोकि 31 अगस्त तक चलेगा. बीते दो दिनों में इस भर्ती प्रक्रिया में हजारों अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ने का मामला सामने आ रहा है.

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता रहा है. इसके द्वारा करीब 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इस परीक्षा के लिए करीब 48 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. ये परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू हुई हैं और 31 अगस्त तक चलेंगी. अब इस परीक्षा में हजारों अभ्यार्थियों के द्वारा परीक्षा में शामिल न होने का मामला सामने आ रहा है. अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा में शामिल न होने की वजह प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और निगरानी को माना जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के पहले 3 लाख 11 हजार 565 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी और दूसरे दिन 1 लाख 67 हजार 130 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे थे.

प्रशासन का सक्त रवैया, गड़बड़ करने के खिलाफ हो रही कार्यवाई

यूपी पुलिस की परीक्षा के एक बार रद्द होने के बाद इसका आयोजन साल में दूसरी किया जा रहा है. इसलिए इसकी सुरक्षा और भी सक्त कर दी गई है. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के पहले दिन 61 संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़े गए थे. वहीं परीक्षा के दूसरे दिन 72 संदिग्धों को भर्ती बोर्ड ने पकड़ा. बता दें कि बीते 23 और 24 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान 17 नकलची भी पकड़े गए हैं. इसके साथ ही सूबे के अलग अलग जिलों में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

Also Read: UP Police Exam: पेपर लीक की होने की फैला रहे थे अफवाह, सपा नेता एवं पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR हुई दर्ज

रद्द होने के बाद दोबारा हो रही भर्ती प्रक्रिया

बताते चलें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष फरवरी माह में हुआ था. तब उस समय सुरक्षा में चूक और पेपर लीक की घटना सामने आई थीं और अभ्यार्थियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने पेपर रद्द कर दिया था. इसके बाद अब अगस्त में फिर इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है.

Also Read: UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, यहां करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें