UP Politics: मानसून ऑफर! ‘100 लाओ और सरकार बनाओ’, बीजेपी में जारी खटपट पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी

UP Politics: इन दिनों यूपी की राजनीति में हलचल तेज हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुटकी ली है.

By Amitabh Kumar | July 18, 2024 12:24 PM

UP Politics: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में खींचतान की खबर है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने बीजेपी में राजनीतिक चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मानसून पेशकश है-100 लाओ और सरकार बनाओ…उन्होंने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है. हालांकि राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि यदि बीजेपी में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिये तंज कसा था. अखिलेश को उन्होंने ‘सपा बहादुर’ की संज्ञा दी थी. मौर्य ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है. ‘‘2017 की तरह 2027 में भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी. मौर्य ने सपा के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फार्मूले को धोखा करार दिया था.

Read Also : UP Politics: आखिर क्यों मिली केवल 33 सीट? 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में किया गया था फेरबदल

Next Article

Exit mobile version