UP Weather: आगामी दिनों में यूपी में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: आने वाले एक सप्ताह उत्तर प्रदेश के मानसून सक्रीय रहेगा और राज्य के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश होगी. इसके लिए IMD ने अलर्ट भी जारी किया है.

By Kushal Singh | August 11, 2024 1:16 PM

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें की राज्य में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रीय है और राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश आगे एक सफ्ताह यूंही जारी रहेगी. इसकी पुष्टि, मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी करते हुए की है. मानसून सक्रीय होने से प्रदेश भर में मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजाद मिल गया है.वहीं आज उत्तर प्रदेश के लगभग 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश अभी नहीं थमेगी, मौसम विभाग ने बताया मानसून कब तक सक्रिय रहेगा

आगामी दिनों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी. जोकि पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक में बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के अलर्ट के अनुसार यूपी केजिन जिलों में बारिश होगी उनमें कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अमेठी, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, हरदोई, कन्नौज, अयोध्या, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, बुलंदशहर के आस-पास के जिलों शामिल हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश अभी नहीं थमेगी, मौसम विभाग ने बताया मानसून कब तक सक्रिय रहेगा

Next Article

Exit mobile version