Loading election data...

By Elections: ‘अगर तुम हमको बांटोगे, तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे’, INDI गठबंधन ने BJP पर किया पोस्टर वार

By Elections: विधानसभा उपचुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2024 4:42 PM
an image

By Elections: यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दोनों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. मंगलवार को इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के खिलाफ पोस्टर जारी कर हमला बोला है.

‘बंटोगे तो कटोगे’ का इंडिया गठबंधन ने दिया करारा जवाब

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे दिए. जिसपर विपक्ष ने भी पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. जिसमें ‘बंटोगे तो कटोगे’ का जवाब दिया है. पोस्टर जारी कर इंडिया गठबंधन ने लिखा, ‘अगर तुम हमको बांटोगे, तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे’. पोस्टर में कमल का फूल भी नजर आ रहा है. इसके जरिए भी इंडिया गठबंधन ने बीजेपी पर हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/A1BCdcmd40CobFUQ.mp4

इंडिया गठबंधन ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

इंडिया गठबंधन ने यूपी में जो पोस्टर जारी किया है, उसमें बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. कमल फूल की पंखुड़ियों में विपक्ष ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद, झूठ और जुमले, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बुलडोजर राज, बेरोजगारी का गंभीर आरोप लगाया.

यूपी में कब है उपचुनाव

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. मतदान पहले 13 नवंबर को होना था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की मांग पर चुनाव आयोग ने डेट बदल कर 20 नवंबर कर दिया.
यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव
मीरापुर
कुंदरकी
गाजियाबाद
खैर (एससी)
करहल
सीसामऊ
फूलपुर
कटेहरी
मझावां

Exit mobile version