Uttar Pradesh News: ट्रांस गंगा सिटी में आवंटियों की समस्याओं हेतु तीन दिवसीय सुनवाई दिवस का आयोजन

ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के अंर्तगत उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में एक हाईटेक सिटी विकसित की जा रही है. इसके कार्यान्वयन के लिए तीन दिवसीय सुनवाई दिवस का आयोजन किया जा रहा है.

By Kushal Singh | August 2, 2024 7:20 PM
an image

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में तीन दिवसीय सुनवाई दिवस (1 से 3 अगस्त ) का आयोजन ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में किया जा रहा है. प्राधिकरण द्वारा सुनवाई दिवस का आयोजन ट्रांस गंगा सिटी में भवन निर्माण पूर्ण कर शीघ्र बसावट बढ़ाने, आवंटियों को जागरूक करने और किसी भी प्रकार की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है. इसी क्रम में आज 1 अगस्त 2024 को सुनवाई दिवस का सफल आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें आवंटियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और प्राधिकरण के इस प्रयास की प्रशंसा भी की. सुनवाई दिवस में आवंटियों की सिविल, विद्युत, और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रधान महाप्रबंधक श्री संदीप चंद्रा, महाप्रबंधक सिविल ए.के अरोड़ा, उप महाप्रबंधक विद्युत श्री सलिल यादव, प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री के.एन श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी श्री अजयदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: Hina Khan ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच मुंडवाया सिर, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, कहा ‘मुझे उस प्रोसेस से नहीं…’

ट्रांस गंगा प्रवाह समिति की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने परियोजना को सराहा

इस दौरान सेक्टर 3 की आवंटी डॉ.माया त्रिवेदी (अध्यक्ष, ट्रांस गंगा प्रवाह समिति ) ने यूपीसीडा के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना मूलभूत आवश्यकताओं (बिजली,पानी,नाली,सड़क एवं सुरक्षा) से परिपूर्ण है. साथ ही आवंटी उषा सिंह (उपाध्यक्ष, ट्रांस गंगा प्रवाह समिति ) ने सुनवाई दिवस की प्रशंसा करते हुए वहां उपस्थित सभी आवंटियों से निवेदन किया की आप लोग यहां जल्दी घर बनाना शुरू करें, जिससे की अस्पताल, स्कूल आदि सुविधाएं भी यहां जल्द आ सकें.

उन्नाव जिले में विकसित हो रही है ट्रांस गंगा सिटी परियोजना

ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के अंर्तगत उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में एक हाईटेक सिटी विकसित की जा रही है. यह परियोजना कानपुर महानगर के अंतर्गत आती है और कानपुर और लखनऊ क्षेत्र के उभरते इलाके में स्थित है. यह परियोजना 1,144.1 एकड़ में फैली हुई है. इसे औद्योगिक, आवासीय, और वाणिज्यिक क्षेत्रों के साथ एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जा रहा है.

Also Read: Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी भाजपा, मंत्रियों के भी कट सकते हैं टिकट

Exit mobile version