वाराणासी : तेज धमाके के साथ धंस गयी सड़क, लोगों के घरों में घुसा पानी

वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में किस तरह की लापरवाही मची हुई है इसका नजारा आज सुबह देखने को मिला. सिगरा थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे में जनजीवन सामान्य गति से चल रहा था. अचानक तेज आवाज हुई. लोगों को लगा कि भूकंप की वजह से इस तरह का कंपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 6:28 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में किस तरह की लापरवाही मची हुई है इसका नजारा आज सुबह देखने को मिला. सिगरा थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे में जनजीवन सामान्य गति से चल रहा था. अचानक तेज आवाज हुई. लोगों को लगा कि भूकंप की वजह से इस तरह का कंपन हो रहा है लेकिन वहां पानी का पाइप लाइन फटा था. पानी का फोर्स इतना तेज था कि आवाज सुनकर लोग इधर -उधर भागने लगे. पानी के दबाव से सड़क धंस गयी और लोगों के घरों और सीवर में पानी घुसने लगा. इसे गनीमत ही कहिए की हमेशा व्यस्त रहने वाले सड़क में उस खास वक्त में कोई नहीं था. उधर मौके पर स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाल लिया और उधर से गुजरने वाली वाहनों को रोक दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक विभाग को पता ही नहीं था कि कहा पानी छोड़ना गै और कहां ब्लॉक है.

Next Article

Exit mobile version