VIDEO में देखें, यूपी के IPS नितिन तिवारी का ये अलग अंदाज

वाराणसी : एक समय बदमाशों में जिस एसएपी का खौफ था, उनके कई शायराने अंदाज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. हम बात कर रहे हैं 2016 में वाराणसी के एसएसपी बनाये गये नितिन तिवारी के बारे में. 17 अक्‍तूबर 2016 को नितिन तिवारी वाराणसी के नये एसएसपी बनाये गये. नितिन तिवारी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 7:07 PM

वाराणसी : एक समय बदमाशों में जिस एसएपी का खौफ था, उनके कई शायराने अंदाज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. हम बात कर रहे हैं 2016 में वाराणसी के एसएसपी बनाये गये नितिन तिवारी के बारे में. 17 अक्‍तूबर 2016 को नितिन तिवारी वाराणसी के नये एसएसपी बनाये गये. नितिन तिवारी एक कुशल पुलिसवाले के साथ साथ एक बेहतरीन गायक भी हैं.

नितिन तिवारी को जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दुलंदशहर से अपने ही ट्रांसफर के बाद फेयरवेल पार्टी का है. इस वीडियो में नितिन तिवारी अमीक हनफी की मशहूर गजल ”मैं हवा हूं कहां वतन मेरा” गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आईपीएस नितिन तिवारी के नाम से यह वीडियो खासा वायरल हुआ है.

2013 में नितिन तिवारी बुलंदशहर के एसएसपी थे. वाराणसी में भी नितिन तिवारी ने होली के अवसर पर अपने गाने से सभी को सराबोर किया था. एक ऐसी ही प्रतिभा के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था. भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी गाने के काफी शौकीन हैं.

भाजपा राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का गाया गाना यहां सुनें…

Next Article

Exit mobile version