नौ जुलाई को फिर से होगी BHU बीएससी (एजी) की प्रवेश परीक्षा
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 25 मई 2017 को अखिल भारतीय स्तर पर बीएससी (एजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सम्पन्न परीक्षा पुनः 9 जुलाई 2017 को पूरे देश के उन्हीं शहरों में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन को यह शिकायत की गयी थी कि वाराणसी के एक […]
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 25 मई 2017 को अखिल भारतीय स्तर पर बीएससी (एजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सम्पन्न परीक्षा पुनः 9 जुलाई 2017 को पूरे देश के उन्हीं शहरों में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन को यह शिकायत की गयी थी कि वाराणसी के एक परीक्षा केन्द पर 25 मई 2017 को दो घण्टे की बजाय ढाई घण्टे तक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने का समय दिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब मामले की छान-बीन की तो प्रथम दृष्ट्या इसे सत्य पाया.
इस पूरे मामले के गहन परीक्षण के उपरान्त विश्वविद्यालय की ‘‘एपैक्स एडवाइजरी कमेटी’’ ने यह अनुशंसा दी कि समस्त अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले इसके लिये 25 मई 2017 को सम्पन्न प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर उसे दोबारा कराया जाय। कमेटी ने यह भी अनुशंसा की कि एक समिति का गठन किया जाय जो कि कारणों की जांच करे व ऐसे उपाय सुझाए जिससे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो.