बनारस में PM करेंगे संवाद, सरकार ने मुसलिम महिलाओं को लाने की जिम्मेदारी मदरसों को सौंपी
बनारस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि अपने बनारस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 700 अल्पसंख्यक महिलाओं से ‘संवाद’ करेंगे. प्रधानमंत्री मदरसों के 10 छात्रों को सम्मानित भी करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के आगामी दौरे पर […]
बनारस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि अपने बनारस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 700 अल्पसंख्यक महिलाओं से ‘संवाद’ करेंगे. प्रधानमंत्री मदरसों के 10 छात्रों को सम्मानित भी करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के आगामी दौरे पर होने वाले संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को लाने की जिम्मेदारी मदरसों को सौंप दी है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को मिली जान से मारने की धमकी, अपहरण की कोशिश
मदरसा शिक्षकों की संस्था ने किया विरोध
इस फैसले का मदरसा शिक्षकों की एक संस्था विरोध किया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने जिले के सभी अनुदानित तथा गैर अनुदानित मदरसों को हाल में भेजे गये पत्र में कहा है कि आगामी 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी के डीएलडब्ल्यू प्रेक्षागृह में अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ संवाद का कार्यक्रम है. इस प्रेक्षागृह में 700 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उस दिन अल्पसंख्यक महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने का जिम्मा मदरसों को दिया जा रहा है.गत 15 सितंबर को लिखी गयी इस चिट्ठी में कहा गया है कि मदरसे कम से कम 25-25 महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाएं। इस सिलसिले में सोमवार को एक बैठक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में होगी जिसमें मदरसे के एक शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी को नामित कर भेजा जाए, ताकि प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के बारे में विचार-विमर्श किया जा सके.
इस बीच, टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश के महासचिव दीवान साहब जमां ने इस अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के इस खत में कही गयी बातों का विरोध करते हुए इसे बेजा करार दिया है. उनका कहना है कि सरकार ने मदरसों को भाजपा कार्यकर्ताओं वाला काम सौंप दिया है.उन्होंने आदेश को वापस लेने की मांग की. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 सितंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वह रामनगर के सामने घाट पुल तथा बलुआघाट पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह डीएलडब्ल्यू में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उनका मुस्लिम महिलाओं के साथ संवाद का कार्यक्रम भी है.