लंबे अरसे के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं पीएम मोदी, दो दिवसीय होगा दौरा

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिसीय दौरे पर 22 और 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई प्रोजेक्टस को लांच करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गुरुवार को आज पीएम की सुरक्षा को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 4:48 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिसीय दौरे पर 22 और 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई प्रोजेक्टस को लांच करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गुरुवार को आज पीएम की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दो दिनों के दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों से भी मुलाकात करेगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से शिक्षामित्रों का चार सदस्यीय दल मुलाकात करेगा.

यह पहला अवसर होगा जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी इतने वक्त तक एक साथ रहेगे. कार्यक्रम के बारे में जारी सूचना की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख 22 सितंबर को गोरखपुर से 12.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट जायेंगे. दोपहर 12.45 से 14.45 तक योगी आदित्यनाथ का वह समय प्रधानमंत्री के लिए रिजर्व रहेगा.

प्रधानमंत्री के आगमन के बाद योगी राज्य सरकार के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री के लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आने से लोगों में काफी उत्साह है, वहीं कई शिक्षक संगठनों के विरोध करने की बात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

यह भी पढ़ें-
यूपी : बसपा नेता इंद्रजीत सरोज सपा में शामिल, अखिलेश बोले- पार्टी को अपना घर समझिए, यहां है लोकतंत्र

Next Article

Exit mobile version