5.25 PM:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छह महीने में उन्होंने कमाल कर दिखाया. प्रधामनंत्री मोदी ने कहा कि ओटो-टैक्सी वाले इस संकुल में लेकर टूरिस्ट खासकर विदेशी टूरिस्ट को लेकर आयें, वे कुछ न कुछ जरूर खरीदेंगे.
5.20 PM:मोदी ने कहा कि मैं जब बनारस से चुनाव लड़ रहा था, तब बड़ौदा से भी उम्मीदवार था. मैं दोनों जगह भारी मतों से सांसद चुनाव गया, लेकिन मैंने बड़ौदा सीट छोड़ने का फैसला लिया. मैं जानता था कि बड़ौदा को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे लोग हैं, लेकिन बनारस के लिए कुछ कर पाऊंगा तो यह मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा कि बड़ौदा भी सांस्कृतिक शहर है. शिक्षा का केंद्र है.
PM @narendramodi inaugurates Utkarsh Bank in Varanasi, it specialises in micro-finance to extend assistance to self-help groups pic.twitter.com/cMmcE6viN6
— DD News (@DDNewslive) September 22, 2017
महमना एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने रेल मंत्री पीयूष गोयल बड़ौदा में उपस्थित थे और सूरत में इस कार्य के लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मौजूद थे.
PM @narendramodi flags off Varanasi-Vadodara weekly Mahamana Express through video link pic.twitter.com/r7zDVXD0nJ
— DD News (@DDNewslive) September 22, 2017
5.15 PM:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले ऐसी सरकारें थी, जिन्हें विकास से नफरत था, उनके समय खजाने का उपयोग चुनाव के मद्देनजर होता था. हमारी प्राथमिकता गरीब हैं. कोई गरीब गरीब नहीं रहना चाहता है. आप किसी गरीब से पूछें कि आपने जैसी जिंदगी गुजारी है, वैसी ही जिंदगी आप चाहेंगे कि आपके बच्चे भी गुजारें. गरीब कहेगा कि वह नहीं चाहेगा कि उसके बच्चे ऐसी जिंदगी नहीं चाहेंगे.
5.05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्कर्ष बैंक के एमडी गोविंद सिंह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज बनारस में जितने बड़े प्रकल्प की शुरुआत हुई, पिछले कई सालों में इतने बड़े प्रकल्प की शुरुआत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम जिस प्रकल्प का शिलान्यास करते हैं, उदघाटन भी हमी उसका करते हैं. उन्होंने कहा कि बाकी राजनीतिक नजरिये से शिलान्यास होता रहता है.
5.00 PM:प्रधानमंत्री ने महामना ट्रेनका शुभारंभ, उत्कर्ष बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास व दूसरी योजनाओं का उदघाटन किया.
4.51 PM:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वामी आदित्यनाथ ने कहा कि वे पांच दिन बाद दोबारा वाराणसी आये हैं और मां जैसे अपने बेटे का स्वागत करती है, वैसउन्हें वाराणसी आकरमहसूसहो रहा है. उन्होंने कहा कि कई योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोककल्याणकारी योजनाओं की लंबी श्रृंखला शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह उत्तरप्रदेश के लिए एक प्रेरणा की तरह है. उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में हस्तशिल्प की संभावनाएं हैं, लेकिन पूर्व की सरकारों के समय यह उपेक्षित रहा.
यह खबर भी पढ़ें :
योगी सरकार का फैसला, जहरीली शराब से मौत तो दोषियों को उम्रकैद या फांसी
4.41 PM:केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 300 करोड़ की लागत से बनाया गया दीनदयाल हस्तकला संकुल बनारस एवं राष्ट्र को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसे हमारे शिल्पकार भाइयों एवं बहनों को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे उनकी आय बढ़ेगी. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों यह कार्य हुआ है.
4.35 PM:कार्यक्रम में बोलते हुएउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने उत्तरप्रदेश में 325 सीटें जीतीं. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है.
वाराणसी : प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने शहर को कई सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को कुल 1000 करोड़ रुपये की योजनाएं भेंट की. प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने यहां लालपुर गांव में दीनदयाल हस्तकला संकुल का उदघाटन किया, जिसके जरिये बुनकरों को रोजगार के साधन सुलभ होंगे. इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी कोबड़ौदा से जोड़ने वाले महामना एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की. वाराणसी को यूपी व देश की सांस्कृतिक राजधानी जबकि बड़ौदा को गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा भी कि बड़ौदा भी संस्कृति व शिक्षा का केंद्र है. उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी का सांसद के रूप में प्रतिनिधत्व करने का फैसला उन्होंने इसके विकास के लिए लिया था और बड़ौदा की सीट यह सोच कर छोड़ दी कि वहां के विकास के लिए कई लोग हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों केरवैये से ऐसा लगता था कि उन्हें विकास से नफरत हो. कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल थीं. उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशवचंद्र मौर्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान 17 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पितकीहै एवं छह नयी परियोजनाओं का शुरुआत की है. उन्होंने यहां उत्कर्ष फाइनेंसियल बैंक का डिजिटलीकृत ढंग शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने वाराणसी-बडोदरा ट्रेन महामना एक्सप्रेस का डिजिटल ढंग से उदघाटन किया.
Varanasi: PM Modi inaugurates Deendayal Hastkala Sankul, a trade facilitation centre for handicrafts, in Bada Lalpur. pic.twitter.com/r2NhT03GTU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2017
PM @narendramodi arrives in #Varanasi on a two-day visit, will launch various development projects pic.twitter.com/Au2G1xaNYs
— DD News (@DDNewslive) September 22, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद यह पहला वाराणसी दौरा है. मोदी के दौरेकेमद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मोदी के स्वागत में जगह-जगह कटआउट, पोस्टर एवं बैनर लगे हुए हैं.
मोदी तुलसी मानस मंदिर एवं दुर्गा माता मंदिर भी जायेंगे. वे तुलसी मानस मंदिर में रामायण पर डाक टिकट जारी करेंगे.