Loading election data...

BHU : छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट का आरोपी छात्र निलंबित

वाराणसी : बीएचयू ने छेड़खानी के एक आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले एमए समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर की एक छात्रा के साथ गुरुवार को सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति शास्त्र विभाग के एमए पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन तृतीय सेमेस्टर के छात्र शीतला शरण गौड़ ने छेड़खानी की थी. बीएचयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 9:24 AM

वाराणसी : बीएचयू ने छेड़खानी के एक आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले एमए समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर की एक छात्रा के साथ गुरुवार को सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति शास्त्र विभाग के एमए पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन तृतीय सेमेस्टर के छात्र शीतला शरण गौड़ ने छेड़खानी की थी. बीएचयू प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो• जयकान्त तिवारी द्वारा आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से समस्त शैक्षणिक सुविधाओं से निलंबित कर दिया गया है.

BHU छात्रा के साथ फिर हुई छेड़खानी और मारपीट, कैलाश सत्यार्थी ने की निंदा

इसके अलावा इतिहास विभाग के प्रो. प्रवेश भारद्वाज की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गयी है. समिति में विधि संकाय के प्रो. अजय कुमार तथा समाज शास्त्र विभाग की डॉ. अरुणा कुमारी (एस.सी./एस.टी. नामिनी) सदस्य है जबकि सामाजिक विज्ञान संकाय के अनुभाग अधिकारी छेदी लाल सदस्य सचिव है. कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. जयकान्त तिवारी को जैसे ही छात्र द्वारा छात्रा के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी मिली उन्होने तत्काल प्रभाव से यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही चीफ प्राक्टर प्रो. रोयाना सिंह के निर्देश पर डिप्टी चीफ प्राक्टर प्रो. श्रद्धा सिंह व डॉ. सुजाता गौतम घटना स्थल पर पहुँची तथा छात्रा के आवेदन के साथ अपने वाहन में छात्रा को लेकर लंका थाने जाकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version