29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे शहीद जवान के परिजन

वाराणसी : पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शनिवार रात शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान के परिजन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने गांव बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सरहद पर ड्यूटी के दौरान […]

वाराणसी : पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शनिवार रात शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान के परिजन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने गांव बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सरहद पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान चंदन कुमार राय (25) का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह उनके गांव चंदौली जिले के नदेसर-मारूफपुर लाया गया. शहीद जवान के पिता सत्य प्रकाश तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि चंदौली केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का जिला है. जब तक वह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद की शवयात्रा में शिरकत नहीं करेंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. शहीद के परिजन इस मांग को लेकर धरने पर बैठ गये हैं.

जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान, प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर और जय प्रकाश निषाद, जिलाधिकारी हेमंत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और जिले के अन्य विधायकों ने गांव पहुंच कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में बीएसएफ जवान चंदन कुमार राय शहीद हो गये थे. मुख्यमंत्री योगी ने उनके परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. राय की अगले महीने शादी होनेवाली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें