18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BHU ‘भारतीयता” का प्रतीक, JNU नहीं : RSS

नयी दिल्ली/वाराणसी: आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भारतीयता का प्रतीक है, जबकि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ‘भारतीयता का प्रतीक नहीं’ है. संघ के प्रचार प्रभारी और आधिकारिक प्रवक्ता वैद्य ने कहा कि भारत के दो विचार हैं, एक वह जो पश्चिम से आता है, जो प्रकृति […]

नयी दिल्ली/वाराणसी: आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भारतीयता का प्रतीक है, जबकि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ‘भारतीयता का प्रतीक नहीं’ है. संघ के प्रचार प्रभारी और आधिकारिक प्रवक्ता वैद्य ने कहा कि भारत के दो विचार हैं, एक वह जो पश्चिम से आता है, जो प्रकृति में भारतीय नहीं है और दूसरा वह है, जो पूरी तरह से भारतीय है.

वैद्य ने कहा कि दरअसल, आज देश में विचारधाराओं के बीच संघर्ष भारत के बारे में दो अलग-अलग विचारों के बीच संघर्ष है. वैद्य ने कहा, ‘‘जहां जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय भारतीयता का प्रतीक नहीं है, तो काशी हिंदू विश्वविद्यालय भारतीयता का प्रतीक है. हिंदू शब्द सांप्रदायिक शब्द नहीं है. अगर आप बीएचयू का संविधान देखें, तो यह भारतीयता की बात करता है.” आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ‘पाञ्चजन्य’ और ‘आर्गनाइजर’ के 70 साल पूरे होने के अवसर पर यहां आयोजित एक समारोह में वैद्य ने कहा कि इन दोनों पत्रिकाओं को आरएसएस के मुखपत्र के रूप में अक्सर देखा जाता है. यह एकमात्र मंच है, जहां संघ अपना नजरिया रख सकता है. उन्होंने कहा कि ये आरएसएस के मुखपत्र नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘असल में, आरएसएस का कोई मुखपत्र नहीं है. ये राष्ट्रवादी प्रकाशन हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें