Loading election data...

RSS प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिन के प्रवास के लिए वाराणसी पहुंच गये हैं. काशी प्रवास के दौरान 18 फरवरी को संघ प्रमुख सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 21 हजार स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे, जबकि 20 फरवरी को सर संघचालक प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में संघ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 9:35 PM

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिन के प्रवास के लिए वाराणसी पहुंच गये हैं. काशी प्रवास के दौरान 18 फरवरी को संघ प्रमुख सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 21 हजार स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे, जबकि 20 फरवरी को सर संघचालक प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में संघ और भाजपा समन्वय बैठक को संबोधित करेंगे.

इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version