पूर्वोत्तर में पहली बार कोई पार्टी आयी है जिसने विकास को प्राथमिकता दी : योगी
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि वह इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों तथा अध्यक्ष अमित शाह के कुशल चुनाव प्रबंधन और रणनीति को देना चाहते हैं. आदित्यनाथ ने कहा, "यह जीत पार्टी के लिए […]
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि वह इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों तथा अध्यक्ष अमित शाह के कुशल चुनाव प्रबंधन और रणनीति को देना चाहते हैं.
#BJP त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए तैयार है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी , आदरणीय पार्टी अध्यक्ष श्री @AmitShah जी और पार्टी कार्यकर्ताओं को ह्रदय से कोटि कोटि बधाई देता हूँ। यह भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण दिन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 3, 2018
आदित्यनाथ ने कहा, "यह जीत पार्टी के लिए ऐतिहासिक सफलता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए पूर्वोत्तर की जनता का विकास अहम है. पहली बार कोई सरकार आयी है जिसने पूर्वोत्तर के विकास को प्राथमिकता दी . विकास को चंद लोगों के जेब में नहीं बल्कि धरातल पर उतरता दिखाई देना चाहिए. मैं अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा. यहां तक कि नगालैंड और मेघालय में भी हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक है.