20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्‍योर्तिलिंगों को जोड़ने के लिए उज्‍जैन-वाराणसी के बीच चलायी जायेगी ”महाकाल एक्‍सप्रेस”

उज्जैन : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से उज्जैन और काशी में स्थित दो ज्योर्तिलिंगों को परस्पर जोड़ने के लिये उज्जैन से काशी (वाराणसी) के बीच महाकाल एक्सप्रेस के नाम से एक नयी ट्रेन चलाने की घोषणा की. गोयल ने यहां फतेहाबाद से उज्जैन के बीच मीटर गेज को ब्रॉड […]

उज्जैन : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से उज्जैन और काशी में स्थित दो ज्योर्तिलिंगों को परस्पर जोड़ने के लिये उज्जैन से काशी (वाराणसी) के बीच महाकाल एक्सप्रेस के नाम से एक नयी ट्रेन चलाने की घोषणा की. गोयल ने यहां फतेहाबाद से उज्जैन के बीच मीटर गेज को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने की परियोजना का भी शिलान्यस किया.

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने घोषणा की कि, ‘उज्जैन और काशी (वाराणसी) के बीच चलने वाली ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस देश के दो प्रमुख ज्योर्तिलिंगों, उज्जैन के महाकाल और काशी के विश्वनाथ को जोड़ेगी.’

हालांकि रेल मंत्री ने इस नयी ट्रेन के शुरू होने की तिथि, आदि की कोई जानकारी नहीं दी. अन्य स्थानीय मांगों के संदर्भ में उन्होंने जोधपुर-इंदौर के बीच चलने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस को महिदपुर में और भोपाल-इंदौर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के कालापीपल में ठहराव की भी घोषणा की. उन्होंने महू-रतलाम के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन में 8 कोच से बढ़ाकर 12 कोच करने की भी मांग स्वीकार की. इसके साथ ही महाजन की मांग पर ग्वालियर-भिण्ड-इंदौर ट्रेन का विस्तार रतलाम तक करने भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिये रेलमंत्री गोयल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे प्रदेश के विकास को नयी दिशा मिलेगी. कार्यक्रम के बाद गोयल, उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर गये और वहां पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें