वाराणसी : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज हड़ताल पर चले गये. हवाई अड्डे के निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि सुबह इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. यदि कर्मचारी जल्द ही अपने काम पर वापस नहीं लौटते तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि वे 7 दिन पहले सूचित किये बिना कैसे हड़ताल पर चले गये.
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही कर्मचारियों और एयरलाइंस प्रबंधन के बीच वार्ता में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया था और कर्मचारी उस पर तैयार हो गये थे. उन्होंने कहा की यदि जल्द ही कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इंडिगो एयरलाइंस के हड़ताल पर गये कर्मचारियों की मांग है कि वे समय पर वेतन मिलने को लेकर लिखित आश्वासन चाहते है और जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वे वापस काम पर नहीं जायेंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी : मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, 3 डकैत गिरफ्तार