12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल से बरेली जा रहे मां-बेटे को चलती ट्रेन से फेंका

वाराणसी : मुगलसराय के निकट व्यासनगर रेलवे क्रासिंग पर 30 वर्षीय महिला और उसके पांच साल के बेटे को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. महिला से 1200 रुपये नकद और कीमती सामान भी लूट लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह वारदात बीती रात की है. ममता मजदूरी करती है और कोलकाता-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल […]

वाराणसी : मुगलसराय के निकट व्यासनगर रेलवे क्रासिंग पर 30 वर्षीय महिला और उसके पांच साल के बेटे को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. महिला से 1200 रुपये नकद और कीमती सामान भी लूट लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह वारदात बीती रात की है. ममता मजदूरी करती है और कोलकाता-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में सवार थी. उसे आसनसोल से बरेली जाना था. साथ में बेटा अजय था.

पुलिस के अनुसार, ममता कोच के गेट पर बैठी थी, जहां बदमाशों ने पहले उससे रुपये और कीमती सामान लूटा. जब उसने विरोध किया, तो उसे चलती ट्रेन से बेटे सहित बाहर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मां-बेटे पटरी किनारे पड़े थे. वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गयी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें