वाराणसी में मंदिरों को तोड़ने वालों की चिता को आग नहीं देगा डोम समाज

वाराणसी : वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर निर्माण के लिए मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए काशी डोमराज के पौत्र विश्वनाथ चौधरी ने मंदिरों को तोड़ने या उनका स्थान बदलने वालों की चिता को जलाने के लिए आग नहीं दिए जाने की घोषणा की है. प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:15 PM

वाराणसी : वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर निर्माण के लिए मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए काशी डोमराज के पौत्र विश्वनाथ चौधरी ने मंदिरों को तोड़ने या उनका स्थान बदलने वालों की चिता को जलाने के लिए आग नहीं दिए जाने की घोषणा की है. प्रदेश सरकार की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र का विस्तार करने की योजना के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर ललिता घाट तक जाने वाले 700 मीटर के रास्ते के चौड़ीकरण का काम होना है.

इस चौड़ीकरण के लिए इस रास्ते में पड़ने वाले लगभग 300 मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है. इन मकानों में कई मंदिर भी हैं , जिनको तोड़ा या स्थानांतरित किया जाना है. इन मंदिरों के अस्तित्व को बचाने के लिए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंदिर बचाओ आंदोलन की शुरुआत की है.

इसी के तहत डोम समाज के वरिष्ठ बरिया चौधरी की मौजूदगी में काशी डोमराज के पौत्र विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि मन्दिर आस्था के केन्द्र हैं. उन्होंने कहा कि मन्दिरों को तोड़ने और उसका स्थान बदलने की कोशिश करने वालों को काशी के मणिकर्णिका घाट पर चिता के लिए अग्नि देना संभव नहीं है .

यह भी पढ़ें-
प्रदर्शन समाप्त करने के मकसद से अधिकारियों से मिले एएमयू के छात्र

Next Article

Exit mobile version