Loading election data...

वाराणसी निर्माणाधीन पुल मामले में ब्रिज कॉरपोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सहित चार सस्पेंड

वाराणसी/लखनऊ : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के ढह जाने के मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कल हुई इस दुर्घटना में मलबे में दबकर कम से कम 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 10:55 AM


वाराणसी/लखनऊ :
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के ढह जाने के मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कल हुई इस दुर्घटना में मलबे में दबकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है. उप्र के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि वाराणसी फ्लाईओवर के घटनास्थल से 18 शव बरामद हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मलबे के भीतर और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबे के भीतर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एक बस सहित कुछ वाहन इस दुर्घटना में दब गये हैं. कम से कम तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया. अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था. फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version