मोदी के मंत्री केजे अल्फोन्स ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बताया गंदा
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोन्स ने यहां एक न्यूज़ पोर्टल को बताया कि वाराणसी में गंदगी और ट्रैफिक ये दो मुख्य समस्याएं हैं, जिनसे निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी और प्रयास किए जाने होंगे. उन्होंने कहा कि बनारस में अभी उतनी सफाई नहीं है जितनी होनी चाहिए. केंद्रीय […]
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोन्स ने यहां एक न्यूज़ पोर्टल को बताया कि वाराणसी में गंदगी और ट्रैफिक ये दो मुख्य समस्याएं हैं, जिनसे निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी और प्रयास किए जाने होंगे. उन्होंने कहा कि बनारस में अभी उतनी सफाई नहीं है जितनी होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं.
अल्फोन्स ने बताया कि अगले वर्ष वाराणसी में 10 लाख पर्यटकों को लाने का लक्ष्य है, इसके लिए शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही यहां की ट्रैफिक समस्या पर लगाम लगाना होगा. मंत्री अल्फोन्स के अनुसार वाराणसी में बहुत कार्य हुआ है मगर अभी भी यहां काफी कार्य करना शेष है. गंगा के घटते जलस्तर पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि इसके लिए योजनाएं बनायी जा रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे गहरा किया जाएगा, साथ ही रात में भी नौकाएं चलें इसके लिए अधिकारियों के साथ चर्चाएं हुई हैं.