Loading election data...

नौकर की पिटाई का वीडियो वायरल, मुकदमा के बाद 5 हिरासत में

मथुरा : जिले में जरी के कारखाने में काम करने वाले एक कारीगर की मालिक द्वारा कथित रूप से लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 12:54 PM

मथुरा : जिले में जरी के कारखाने में काम करने वाले एक कारीगर की मालिक द्वारा कथित रूप से लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों ऐसा वीडियो प्रकाश में आया था जिसमें एक कारखाने का मालिक कारीगर को दिए एडवांस के बदले में काम न करने की बात पर उसे कथित रूप से बुरी तरह से पीट रहा है .

वीडियो को देखने के बाद मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी मदन सिंह ने चारसंप्रदाय आश्रम के पीछे स्थित जरी के कारखाने की पहचान कर छापा मारकर पप्पू, आमीन, दीपांकर, संजू व दीप को हिरासत में ले लिया. मुख्य आरोपी श्याम सुंदर दास फरार है. इन सभी पर पानीघाट निवासी 15 वर्षीय सोनू की पिटाई का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version