कभी दंपतियों के विवाद सुलझाने पुलिस लाइन जाती थीं गिरिजा त्रिपाठी, आज बनी कैदी
गिरिजा त्रिपाठी यह नाम आज मीडिया की सुर्खियों में है और पूरा देश इस महिला के बारे में जानना चाहता है. आखिर कौन है यह महिला और इसने आखिर क्यों इस तरह का अमानवीय कृत्य किया, वह भी नाबालिग बच्चियों के साथ! गिरिजा त्रिपाठी को पुलिस ने कल उसके पति और बेटे के साथ गिरफ्तार […]
गिरिजा त्रिपाठी यह नाम आज मीडिया की सुर्खियों में है और पूरा देश इस महिला के बारे में जानना चाहता है. आखिर कौन है यह महिला और इसने आखिर क्यों इस तरह का अमानवीय कृत्य किया, वह भी नाबालिग बच्चियों के साथ! गिरिजा त्रिपाठी को पुलिस ने कल उसके पति और बेटे के साथ गिरफ्तार किया. उस वक्त गिरिजा त्रिपाठी ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया था. लेकिन जब मामला बढ़ा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई लेवल जांच कमेटी गठित की तो गिरिजा की परेशानी बढ़ गयी और फिलहाल वह सपरिवार गिरफ्तार हो चुकी हैं. पुलिस ने आज उसकी बेटी कंचनलता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मां विंध्यवासिनी शेल्टर होम की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी और उसके पति को कल रात जेल में बितानी पड़ी. जेल पहुंचते ही गिरिजा त्रिपाठी रोने लगी, उसे एक कंबल के साथ महिला बैरक में भेज दिया गया, जबकि उसके पति को मोहन त्रिपाठी को मुलाहिजा बैरक में रखा गया. उन्हें खाना-पानी जेल से ही मिला, लेकिन दोनों ने ही एक कौर भी नहीं खाया. हालांकि कुल मिलाकर दोनों की स्थिति सामान्य है. गिरिजा त्रिपाठी इससे पहले भी जेल आया-जाया करती थीं, लेकिन उस वक्त वह किसी अपराध में नहीं बल्कि कैदियों के बीच फल-मिठाई और दवाइयां बांटने जाती थीं.
दंपतियों के विवाद सुलझाने का काम करती थीं गिरिजा त्रिपाठी
गिरिजा त्रिपाठी आज भले ही पुलिस के निशाने पर हैं, लेकिन पिछले तीन साल से वह पुलिस द्वारा बनायी गयी ऐच्छिक ब्यूरो में सदस्य थीं और दंपतियों के विवाद सुलझाती थीं. इसके लिए बकायदा वह पुलिस कप्तान के बुलाने पर पुलिस लाइन जाकर महिलाओं की समस्याएं सुलझाती थीं.
गिरिजा त्रिपाठी की बढ़ेगी मुश्किलें
उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से मां विंध्यवासिनी शेल्टर होम मामले में हरकत में आयी है, उससे यह तय माना जा रहा है कि गिरिजा त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ेंगी. दो सदस्यीय हाई लेवल कमेटी ने शेल्टर होम जाकर लड़कियों का बयान दर्ज कराया है और उनकी मेडिकल जांच भी हुई है. कहा जा रहा है कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होना तय है, इसलिए गिरिजा त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ेंगी.