11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना 68वां जन्मदिन बनारस में मनायेंगे PM Modi, अपने जीवन पर बनी Biopic भी देखेंगे

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिवस 17 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनायेंगे. मोदी काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करने के बाद स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म (बायोपिक) भी देखेंगे. काशी में अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही काशी की जनता को वह तोहफा भी देंगे और वाराणसी […]

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिवस 17 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनायेंगे. मोदी काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करने के बाद स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म (बायोपिक) भी देखेंगे. काशी में अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही काशी की जनता को वह तोहफा भी देंगे और वाराणसी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही नयी परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा दिवस मनायेगी सरकार

प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाने की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की. जिला स्तर के एक अधिकारी के अनुसार, मोदी 17 सितंबर को वाराणसी में दर्शन-पूजन के बाद पांच हजार बच्चों के साथ अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखेंगे.

हालांकि, अभी फिल्म देखने के स्थान का चयन नहीं हो पाया है. बच्चों के साथ फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोर लेन, रिंगरोड फेज-1 के साथ ही बीएचयू से जुड़ी कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ प्रवासी भारतीय दिवस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें