Loading election data...

पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय को बनाया गया बीएचयू का कुलाधिपति

वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरधर मालवीय को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया है. गिरधर मालवीय इलाहाबाद हार्इकोर्ट के पूर्व न्यायधीश रह चुके हैं. बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बीएचयू कोर्ट की 62वीं बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 1:28 PM

वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरधर मालवीय को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया है. गिरधर मालवीय इलाहाबाद हार्इकोर्ट के पूर्व न्यायधीश रह चुके हैं. बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बीएचयू कोर्ट की 62वीं बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से मालवीय के नाम पर सहमति जतायी. औपचारिक रूप से अब उनके नाम को राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः बीएचयू परिसर में बवाल, छात्र पर हॉकी और चाकू से हमला

गिरधर मालवीय पंडित गोविंद मालवीय के पुत्र हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं. कुलाधिपति पद के लिए काशी नरेश अनंत नारायण सिंह, पूर्व सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो हरि गौतम, प्रोफेसर वाईसी सिम्भाद्रि तथा प्रोफेसर पंजाब सिंह का नाम सामने आ रहा था. कुलपति भटनागर ने सदस्यों के सामने मालवीय का नाम रखा, जिस पर सभी 42 सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी.

Next Article

Exit mobile version