गाजीपुर में पीएम मोदी ने रखी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला, जनसभा में कांग्रेस को बताया फरेबी,खुद को ईमानदार चौकीदार
गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा और सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा. पीएम मोदी ने आज महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया . उन्होंने कहा कि […]
गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा और सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा. पीएम मोदी ने आज महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया . उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीरों में शामिल है, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया. महाराज सुहैलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है.
उन्होंने कहा कि करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से जब ये कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा तो गाज़ीपुर का जिला अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा. साथ ही आम लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा भी मिल जायेगी.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता को उनके फरेब से बचकर रहने की जरूरत है. वे जो कर्जमाफी का वादा कर रहे हैं, वह सिर्फ धोखा है. कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की फाइल दबा दी थी. कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ.