Loading election data...

प्रवासी दिवस के सम्मेलन में बोले नरेंद्र मोदी भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं प्रवासी भारतीय

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे देश की क्षमताओं के प्रतीक हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान यह बात कही.उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘मैं प्रवासी भारतीयों को भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 2:51 PM


वाराणसी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे देश की क्षमताओं के प्रतीक हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान यह बात कही.उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘मैं प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर मानता हूं.वे हमारी क्षमताओं और योग्यताओं का प्रतीक हैं.’

मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में नेतृत्व कर रहे हैं.’ मोदी ने राजीव गांधी की टिप्पणी कि एक रुपये में से महज 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस बर्बादी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

पहली बार यह सम्मेलन नौ जनवरी की बजाय 21 से 23 जनवरी के बीच तीन दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले लोग प्रयागराज में कुम्भ मेले और फिर राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में शिरकत कर सकें.प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सम्मेलन की थीम ‘नए भारत के निर्माण में भारतवंशियों की भूमिका’ है.

Next Article

Exit mobile version