काशी के अस्सी घाट में बोली प्रियंका, आपको नयी सरकार चाहिए

वाराणसी : प्रियंका गांधी चुनावी यात्रा पर हैं. आज वह वाराणसी पहुंची. प्रियंका गांधी काशी के अस्सी घाट पहुंची. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रियंका गांधी ने यहां एक जन सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा, आपको यहां के अहंकारी भाजपा नेताओं को यह दिखाना होगा कि आपको नयी सरकार चाहिए. मैं जगह- जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 12:42 PM

वाराणसी : प्रियंका गांधी चुनावी यात्रा पर हैं. आज वह वाराणसी पहुंची. प्रियंका गांधी काशी के अस्सी घाट पहुंची. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रियंका गांधी ने यहां एक जन सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा, आपको यहां के अहंकारी भाजपा नेताओं को यह दिखाना होगा कि आपको नयी सरकार चाहिए. मैं जगह- जगह घूम रही हूं देख रही हूं कि कितने लोगों को रोजगार नहीं मिला. नांव से यात्रा के दौरान मैं कई लोगों से मिली हूं जिन्हें समस्या है. राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार आयी, तो मछुआओं की समस्या से निपटने के लिए एक नया मंत्रालय बनाया जायेगा.

प्रियंका ने इस सभा में किसानों की समस्या पर भी जोर दिया. प्रियंका ने कहा, किसानों को खाद और बीज नहीं मिलता. युवाओं को रोजगार का वादा था भाजपा सरकार ने कहा था कि हम रोजगार देंगे लेकिन आपको रोजगार नहीं मिली. आपकी कई समस्याएं हैं उसका हल नहीं मिल रहा है. आसपास के मल्लाहों की स्थिति खराब है. वोट आप उसे दीजिए तो आपकी समस्याओं को सुलझाए. गौरतलब है कि प्रियंका प्रयागराज से नाव पर सवार होकर चुनावी यात्रा में निकली हैं. आज वह वाराणसी पहुंची.

Next Article

Exit mobile version