15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो: मुस्लिमों की ओर उछाला फूल, शॉल को लेकर गले में लपेटा और…

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर स्थित ‘भारत रत्‍न’ महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया और इसके बाद मेगा रोड शो के लिए निकले. उसके बाद पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया और अंत में उन्होंने दशाश्वमेध घाट में […]

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर स्थित ‘भारत रत्‍न’ महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया और इसके बाद मेगा रोड शो के लिए निकले. उसके बाद पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया और अंत में उन्होंने दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती और पूजा की.

रोड शो के दौरान वाराणसी के शिवाला की छोटी सी सड़क पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा था. आपको बता दें कि ये मुस्लिम बहुल इलाका है. लोग यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का घंटों से इंतज़ार कर रहे थे. इनकी टोकरियों में गुलाब की पंखुड़ियां थीं.

पहले तो इस रास्ते से भाजपा के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं का समूह निकला, मोटर साइकिलों का काफिला और फिर सायरन बजाती हुई सुरक्षा अमले की गाड़ियां आगे निकलीं. इसके बाद दूर से मोदी अपनी गाड़ी पर नजर आने लगे. वो लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

"मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा आसमान वहां गूंज रहा था और तभी प्रधानमंत्री की नजर शिवाला के फ़ैज सिल्क हाउस के बाहर मंच पर खड़े मुसलमानों के समूह पर पड़ी. ये लोग उनके स्वागत के लिए वहां एकत्रित थे. उन्हें देखते ही मोदी ने अपने पास मौजूद फूलों को हाथों में लिया और उनकी ओर उछल दिया.

पीएम मोदी के ऐसा करजे ही नारों की गूंज चारो ओर से सुनाई पड़ने लगी.

रोड शो के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब एक मुस्लिम समूह पीएम मोदी को शॉल भेंट करना चाहता था. इन लोगों पर नरेंद्र मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने शॉल उनकी ओर फेंकने को कहा. लोगों ने मोदी की ओर शॉल उछाला जो सुरक्षाकर्मियों की मदद से उनतक पहुंची. पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए शॉल गले में लपेट लिया और शॉल भेंट करने वालों का अभिवादन स्वीकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें