नामांकन के पहले वाराणसी में ”हर हर महादेव”, बोले पीएम मोदी- मैं गालियों से खाद बनाता हूं, कमल खिलाता हूं
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी आज वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के वक्त उनके साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, लोकजनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान और एनडीए के दूसरे नेता मौजूद होंगे. नामांकन से पहले बूथ कार्यकर्ताओं […]
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी आज वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के वक्त उनके साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, लोकजनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान और एनडीए के दूसरे नेता मौजूद होंगे.
नामांकन से पहले बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं. मैंने भी दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं. कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी. डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे. उन्होंने कहा कि देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है. देश में लोग खुद कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार… कार्यकर्ता मोदी के संबोधन के पहले हर-हर महादेव के जयकारे लगाते नजर आये.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी. क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखायी दे रही है. हम सब कार्यकर्ता निमित्म मात्र हैं और जनता चुनाव लड़ रही है. जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार चुनने का मन बना लिया है. इतिहास का ये पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव हो रहा है. जनता हमें जैसा प्यार दे रही है उसका हर पल आभार जताना होगा. कार्यकर्ता का परिश्रम और लोगों का प्रेम, ऐसा कल का अद्भुत अनुभव था.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता निमित्त मात्र हैं और जनता चुनाव लड़ रही है. जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है. सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभायी है. आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं. कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने 5 साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया. प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं. आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है. हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं. जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत माँ के हम सिपाही हैं.
उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है भाजपा के कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है. क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आप इतने काम नसीब हैं कि आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा. लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं… एक है काशी लोक सभा जीतना..मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देना.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमें कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने हैं. मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र जीतना चाहिए. रिकॉर्ड ये तोड़ना है कि अब तक बनारस में, उत्तर प्रदेश में जितना पोलिंग हुआ है, उससे कहीं ज्यादा वोटिंग हो. दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे. पीएम ने कहा कि कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए. लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं. वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया. क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए. हमें तय करना चाहिए कि अगर हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पड़ते हैं तो 105 माताओं-बहनों के पड़ें. दूसरा जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोई कुछ भी गंदा कहे चिंता मत करना…मैं गालियों से खाद बनाता हूं और कमल खिलाता हूं. मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे बिना खर्च चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने दिन चुनाव में बचे हैं, लोगों के घर जाइए, चाय-नाश्ता और अखबार उनका इस्तेमाल कीजिए और उनको बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित कीजिए. ऐसे करने से 10 दिन में आपका वजन भी बढ़ जाएगा और हम चुनाव भी जीत जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा, अगर मेरा साथी बूथ हार जाता है. मुझे पोलिंग बूथ जीतना है. जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था. उसी प्रकार काशी में विजय हासिल करनी है.
पीएम मोदी ने कहा कि क्या इस बीच अगर मैं काशी नहीं आ पाया तो मंजूर है आपको? मेरा साथी बूथ हार गया तो बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा. एकबार आपने दिल जीत लिया तो दल भी जीत लेंगे. ये पीएम का पद ऐशो-आराम के लिए नहीं होता है. ये पीएम पद चाचा-भतीजा, बहन-भाई, बेटे-बेटियों के लिए नहीं होता है.उन्होंने कहा कि ये चुनाव जंग नहीं लोकतंत्र का उत्सव है. जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है. हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा.
बताया जा रहा है कि वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों के प्रमुख जगदीश चौधरी मोदी के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल होंगे. चौधरी ने इस संबंध में कहा कि मोदी ऐसे ‘पहले प्रधानमंत्री’ हैं जिन्होंने इस क्षेत्र के निर्धन और पिछड़े लोगों के लिए कार्य करने का काम किया है.
खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्चा दाखिले के लिए दिन-तारीख और योग तय करने के बाद अब वाराणसी के पंडितों ने शुभ मुहूर्त भी निकाला है. वे कार्य सिद्धी के लिए सबसे प्रभावी व शुभ अभिजीत मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी हर हाल में दोपहर 12 बजे नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच जाएंगे.
पीएम मोदी आज बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे.
इधर, वाराणसी में एनडीए नेताओं की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं. पीएम मोदी के नामांकन से पहले एनडीए नेताओं की बैठक में उद्धव ठाकरे, अनुप्रिया पटेल और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंचे हैं.
यहां चर्चा कर दें कि यह दूसरी बार है जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बार वह प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नामांकन करने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. वर्ष 2014 की बात करें तो इस चुनाव में तो उन्होंने नामांकन के दिन व समय को लेकर वाराणसी के ज्योतिषियों की सलाह नहीं मानी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
पीएम मोदी के नामांकन के एक दिन पहले उन्होंने वाराणसी में रोड शो किया था. कहा जा रहा है कि नामांकन के समय में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए उन्होंने गुरुवार को ही रोड शो कर लिया. इस रोड शो में सूबे सीएम योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा, यूपी बीजेपी प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे.