13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी के कोतवाल से अनुमति ले मोदी ने भरा पर्चा, डोमराजा बने प्रस्तावक

कौशिक रंजन, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. मोदी सुबह 11.40 बजे पर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और नामांकन पत्र पेश किया. इससे पहले पीएम ने कहा कि मैं काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने आया हूं. पीएम मोदी के प्रस्तावक […]

कौशिक रंजन, वाराणसी :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. मोदी सुबह 11.40 बजे पर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और नामांकन पत्र पेश किया. इससे पहले पीएम ने कहा कि मैं काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने आया हूं.

पीएम मोदी के प्रस्तावक डोम राजा परिवार के एक सदस्य के साथ भाजपा कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, मदनमोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला और कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल बने.
नामांकन के दौरान पीएम के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. नामांकन से पहले मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की. कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जा कर पूजा-अर्चना की. सुबह में उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित भी किया.
नीतीश, उद्धव, प्रकाश िसंह बादल, पन्नीरसेल्वम, रामविलास, अनुप्रिया पटेल व नेफ्यू रियो पहुंचे बनारस
दो के पैर छूए, 45 मिनट बैठे रहे डीएम के दफ्तर में
पर्चा भरने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए. इसके बाद उन्हें पर्चा थमाने वाली बुजुर्ग महिला अन्नपूर्णा शुक्ला के भी पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. पर्चा भरने के दौरान पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक डीएम के दफ्तर में बैठे रहे.
नामांकन से पहले काल भैरव का दर्शन
पीएम मोदी ने नामांकन से पहले काल भैरव के दर्शन किये. ऐसा माना जाता है कि काशी में कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले दंड के अधिकारी और कल्याण करने वाले बाबा कालभैरव के दर्शन से मनोकामना निश्चित रूप से पूरी होती है.
अभिजीत मुहूर्त में भरा नामांकन
मोदी के नामांकन में एक और खास बात रही. पर्चा भरने की टाइमिंग. मोदी ने करीब 11 बज कर 45 मिनट पर हस्ताक्षर कर अपना नामांकन दाखिल किया. यह अवधि अभिजीत मुहूर्त की थी. मोदी ने इसके लिए ज्योतिषियों की राय ली थी.
मोदी के पास 38 हजार नकद, आय का स्रोत वेतन और बैंक का ब्याज
प्रधानमंत्री ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये की बतायी है. उनकी संपत्तियों में गुजरात के गांधीनगर का एक रिहायशी प्लॉट, फिक्स्ड डिपॉजिट्स और 38,750 रुपये कैश शामिल हैं. आय के अपने स्रोतों में मोदी ने सरकार से वेतन और बैंक से ब्याज का जिक्र किया है.
  • 19 लाख है मोदी की सालाना आय
  • कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये.
  • 38,750 नकदी. एसबीआइ की गांधी नगर शाखा में केवल 4,143 रुपये. 1,27,81,574 रुपये की एफडीआर.
  • सोने की चार अंगुठियां, कीमत एक लाख 13 हजार 800 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें